NEET Story: नेशनल एलिजिबिलटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) की परीक्षा को दुनिया की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक माना जाता है. इसे पास करने के लिए हर साल लाखों उम्मीदवार शामिल होते हैं. लेकिन कुछ ही लोग इसे क्रैक करने में सफल होते हैं. इसके साथ ही अगर उम्मीदवार ग्रामीण क्षेत्र से आता हो और हिंदी मीडियम से स्कूलिंग की हो, तो नीट यूजी पास करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में एक शख्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो हिंदी मीडियम (Hindi Medium) से स्कूलिंग करके नीट यूजी में 5वीं रैंक हासिल की हैं. हम जिनकी बात कर रहे हैं, उनका नाम प्रिंस चौधरी (Prince Chaudhary) है.
नीट में हासिल की 5वीं रैंक प्रिंस चौधरी ने वर्ष 2018 में नीट यूजी की परीक्षा में 5वीं रैंक हासिल की थी. वह राजस्थान के सीमावर्ती जिले बाड़मेर के छोटे से कस्बे धोरीमना के रहने वाले हैं. उन्हें इस परीक्षा में 720 में से 686 अंक प्राप्त किए हैं. उन्होंने कोटा के एक प्राइवेट कोचिंग संस्थान से नीट यूजी की तैयारी पूरी की. नीट यूजी को पास करने के लिए वह स्कूल और कोचिंग के बाद रोजाना छह घंटे पढ़ाई करते थे. नोट्स बनाना, उनका रिवीजन और हर दिन तय किए गए पाठ्यक्रम को पूरा करना उनकी सफलता की कुंजी रहा है.
हिंदी मीडियम से की स्कूलिंगप्रिंस चौधरी के पिता रामाराम धोरीमना गांव में एक मेडिकल स्टोर के मालिक हैं और उनकी मां कमला देवी गृहिणी हैं. उन्होंने अपनी उपलब्धि से यह साबित कर दिया कि मेहनत और लगन से किसी भी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है. प्रिंस ने हिंदी मीडियम से पढ़ाई करके कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा में 94.17% अंक हासिल की हैं. इसके अलावा उन्हें कक्षा 12वीं की परीक्षा में 93.6% अंक मिले हैं. चौधरी के लिए खाली समय में पाठ्यक्रम और कॉमिक किताबें उनकी मानसिक शांति बनाए रखने में मददगार रहा है.
यहां से किया MBBS की पढ़ाईनीट यूजी में अच्छे रैंक लाने के बाद प्रिंस ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (AIIMS), दिल्ली से MBBS की पढ़ाई करना चाहते थे और वह यहां से मेडिकल की पढ़ाई पूरी की. प्रिंस की सफलता ने न केवल उनके गांव बल्कि पूरे जिले के छात्रों को प्रेरित किया. उन्होंने यह दिखाया कि सीमित संसाधनों के बावजूद, सही दिशा और कड़ी मेहनत से कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें…दूरसंचार विभाग में बिना लिखित परीक्षा नौकरी पाने का मौका, बस चाहिए है ये योग्यता, 151000 मिलेगी सैलरीUPHESC असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा इस दिन, 1 लाख उम्मीदवारों ने किया आवेदन, पढ़ें यहां डिटेल
Tags: Aiims delhi, Government Medical College, MBBS student, NEET, Neet examFIRST PUBLISHED : December 4, 2024, 16:02 IST