NEET में 16वीं रैंक, तीन पीढ़ियों का सपना किया साकार, महिला टॉपर्स में तीसरा स्थान, अब यहां से कर रही MBBS 

admin

फटे मोजे पहन सेट पर पहुंचा था एक्टर, हीरोइन ने देखते ही डायरेक्टर से की शिकायत

Last Updated:January 16, 2025, 17:41 ISTNEET Success Story: अक्सर देखा गया है कि जब कोई बड़ी सफलता मिलती है, तो इसकी चर्चाएं कई सालों तक चलती रहती है. आज एक ऐसी लड़की की कहानी बताने जा रहे हैं, जो अपनी सफलता से तीन पीढ़ियों का सपना साकार कर दी हैं.NEET Story: यहां से कर रहे हैं MBBS की पढ़ाईNEET Success Story: कहा जाता है कि अगर कोई बड़ी सफलता मिलती है, तो कई सालों तक इसके बारे में चर्चाएं होते रहती है. लेकिन आज एक ऐसे लड़की के बारे में बताने जा रहे हैं, जो अपनी इस सफलता से तीन पीढ़ियों का सपना साकार कर दी हैं. वह नीट यूजी की परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक 16वीं हासिल की हैं. इसके साथ ही वह महिलाओं की टॉपर्स लिस्ट में तीसरा स्थान हासिल की हैं. हम जिनकी बात कर रहे हैं, उनका नाम कुरैशी आसरा (Qureshi Asra) है.

NEET में हासिल की 16वीं रैंककुरैशी आसरा आंध्र प्रदेश के वाईएसआर कडप्पा जिले के प्रोड्डाटूर की रहने वाली हैं. उन्होंने नीट यूजी की परीक्षा 2019 में 720 में से 690 अंक हासिल किए हैं. इसके साथ ही वह नीट यूजी में ऑल इंडिया रैंक 16वीं रैंक प्राप्त किए हैं. असरा की यह सफलता आसान नहीं थी. वह नौवीं कक्षा के बाद उन्होंने प्रोड्डाटूर छोड़कर हैदराबाद में अपनी पढ़ाई शुरू की. छात्रावास में रहते हुए उन्होंने कड़ी मेहनत की और सुबह 6:30 बजे से लेकर रात 10:30 बजे तक पढ़ाई की, जिसमें केवल छोटे-छोटे ब्रेक लेते थे.

यहां से MBBS की पढ़ाईNEET में 16वीं रैंक हासिल करने वाली असरा के पिता, जाकिर कुरैशी एक छोटे बिजनेसमैन हैं. असरा के सफलता से पूरे परिवार के लिए गर्व का क्षण है. उनकी तीन पीढ़ियों का सपना था कि परिवार में कोई डॉक्टर बने लेकिन असरा ने इसे पूरा कर दिखाया है. वह नीट यूजी के अलावा एम्स और JIPMER की प्रवेश परीक्षाएं दी थीं. असरा दिल्ली के मौलाना आज़ाद मेडिकल कॉलेज (MAMC) से MBBS की पढ़ाई कर रही हैं.

कुरैशी आसरा की कहानी संघर्ष और सफलता की अद्भुत मिसाल है. उनका यह सफर न केवल उनके परिवार बल्कि उन सभी छात्रों के लिए प्रेरणा है, जो बड़े सपने देखने का हौसला रखते हैं.

ये भी पढ़ें…दिल्ली नर्सरी एडमिशन पहली मेरिट लिस्ट edudel.nic.in पर कल, ऐसे आसानी से कर पाएंगे चेकUCO Bank में नौकरी की भरमार, ग्रेजुएट के लिए है शानदार मौका, 85920 मिलेगी सैलरी
First Published :January 16, 2025, 17:41 ISThomecareerNEET में 16वीं रैंक, तीन पीढ़ियों का सपना किया साकार, अब यहां से कर रही MBBS 

Source link