Neeraj Chopra Javelin Throw Final: भारत के ‘गोल्डन बॉय’ नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीत लिया. उन्होंने गुरुवार (8 अगस्त) को जेवलिन थ्रो के फाइनल में दूसरा स्थान हासिल किया. नीरज ने अपने दूसरे प्रयास में 89.45 मीटर दूर थ्रो फेंका था. टोक्यो ओलंपिक में उन्होंने गोल्ड मेडल जीता था, लेकिन इस बार अपने खिताब को डिफेंड हीं कर पाए. भारत के खाते में पेरिस ओलंपिक में पहला सिल्वर मेडल आया है. अब कुछ मेडल की संख्या 5 हो गई है.
खास लिस्ट में जुड़ा नीरज का नाम
नीरज के 6 प्रयासों में उनका दूसरा थ्रो बेस्ट रहा. उनका पहला, तीसरा, चौथा, पांचवां और छठा थ्रो फाउल हो गया. वह इंडिविजुअल इवेंट (व्यक्तिगत स्पर्धा) में भारत के लिए दो ओलंपिक मेडल जीतने वाले चौथे खिलाड़ी बन गए. उनसे पहले सुशील कुमार ने रेसलिंग, पीवी सिंधु ने बैडमिंटन और मनु भाकर ने शूटिंग में 2-2 मेडल अपने नाम किए हैं.
— JioCinema (@JioCinema) August 8, 2024
पाकिस्तानी प्लेयर ने बनाया रिकॉर्ड
दूसरी ओर, पाकिस्तान के अरशद नदीम ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया. उन्होंने दूसरे प्रयास में 92.97 मीटर दूर थ्रो फेंका था. यह उनका बेस्ट प्रदर्शन रहा. नदीम ने साथ ही में ओलंपिक रिकॉर्ड भी बना दिया.
ये भी पढ़ें: Paris Olympics: नीरज चोपड़ा ने जेवलिन थ्रो में जीता सिल्वर, भारत को पेरिस ओलंपिक में मिला पांचवां मेडल
भारत के खाते में पांचवां मेडल
भारत को जेवलिन के अलावा मेंस हॉकी टीम ने गुरुवार को एक मेडल दिया. हॉकी टीम ने स्पेन को हराकर ब्रॉन्ज जीता. इससे पहले शूटिंग में तीन मेडल आए थे. मनु भाकर ने विमेंस 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में तीसरा स्थान हासिल किया था. इसके बाद 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में सरबजोत सिंह के साथ मिलकर ब्रॉन्ज जीता था. उनके बाद स्वप्निल कुसाले ने मेंस 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन में तीसरा स्थान हासिल कर देश का नाम रोशन किया था.
ये भी पढ़ें: Arshad Nadeem : मॉन्स्टर थ्रो और गोल्ड… अरशद नदीम ने बनाया ओलंपिक रिकॉर्ड, पाकिस्तान को 32 साल बाद मेडल
नीरज चोपड़ा की उपलब्धियां
नीरज के नाम ओलंपिक में 2 मेडल है. उन्होंने 2020 टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड और 2024 पेरिस ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीता. नीरज ने 2023 वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल अपने नाम किया था. 2022 में वह इस टूर्नामेंट में सिल्वर मेडल जीतने में सफल हुए थे. नीरज 2022 डायमंड लीग में चैंपियन बने थे. 2023 में उन्होंने दूसरा स्थान हासिल किया था. नीरज ने 2018 और 2022 एशियन गेम्स में गोल्ड जीता था. वह 2018 में कॉमनवेल्थ गेम्स में चैंपियन बनने में सफल हुए थे.