Neeraj Chopra-Himani Mor marriage Dowry Amount revealed after secret marriage by family | Neeraj Chopra-Himani Mor: नीरज चोपड़ा की शादी में कितना आया दहेज? ‘सीक्रेट मैरिज’ के बाद हो गया खुलासा

admin

Neeraj Chopra-Himani Mor marriage Dowry Amount revealed after secret marriage by family | Neeraj Chopra-Himani Mor: नीरज चोपड़ा की शादी में कितना आया दहेज? 'सीक्रेट मैरिज' के बाद हो गया खुलासा



Neeraj Chopra-Himani Mor marriage: ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा ने अचनाक शादी करके सबको चौंका दिया. नीरज ने हरियाणा के सोनीपत जिले के लादसोली गांव की रहने वाली हिमानी मोर से शादी की. 27 वर्षीय नीरज ने शादी के बाद सोशल मीडिया तस्वीरें शेयर की और दुनिया का आशीर्वाद मांगा. नीरज की शादी से जुड़ी कई चीजें धीरे-धीरे सामने आ रही हैं. 
ऐसे रहे शादी के कार्यक्रम
14 जनवरी को शादी से जुड़े कार्यक्रम शुरू हो गए थे. रिंग समारोह पहले दिन हुआ. उसके बाद हल्दी समारोह 15 जनवरी को हुआ. इसके बाद मेहंदी और डीजे नाइट हुई. 16 जनवरी को दोपहर में शादी के बाद शाम को विदाई हुई. शादी समारोह में दोनों परिवारों सहित कुल 60 लोग शामिल हुए.
ये भी पढ़ें: विरले ही पैदा…सचिन या लारा नहीं, यह खिलाड़ी है वनडे-टी20 में सबसे महान क्रिकेटर, पूर्व कप्तान का दावा
महीनों से चल रही थी शादी की तैयारी
नीरज चोपड़ा की शादी के बारे में किसी को भनक तक नहीं लगी. शादी की तैयारियां कई महीनों से चल रही थी. यहां तक कि नीरज को बहुत दिनों से फॉलो करने वाले मीडिया के लोगों को भी इसके बारे में जानकारी नहीं थी.
 

— Neeraj Chopra (@Neeraj_chopra1) January 19, 2025
 
ये भी पढ़ें: टीम इंडिया को गहरा जख्म दे सकते हैं इंग्लैंड के ये 5 खिलाड़ी, इनमें विराट कोहली की RCB से 2 प्लेयर
नीरज की शादी में कितना दहेज?
यह जानकर आश्चर्य हो सकता है कि नीरज चोपड़ा ने कितना दहेज लिया. दैनिक भास्कर की एक रिपोर्ट के अनुसार, हिमानी के पिता चंद्रम मोर और माता मीना ने बताया कि नीरज और हिमानी की शादी 1 रुपये में हुई. ये भी दहेज के नहीं बल्कि शगुन के पैसे थे. इस राशि के अलावा कपड़े और सामान सहित कोई दहेज या उपहार स्वीकार नहीं किया गया. शादी हरियाणवी ड्रेस कोड का पालन करते हुए हुई. शादी समारोह हिमाचल प्रदेश में हुआ.
ये भी पढ़ें: 10 साल का रिकॉर्ड रहेगा कायम! इंग्लैंड को फिर पटकने उतरेगा भारत, हेड टू हेड में कौन आगे?
हिमानी की मां ने क्या कहा?
हिमानी मोर की मां मीना मोर ने कहा कि दोनों परिवार एक-दूसरे को अच्छी तरह से जानते थे. उन्होंने कहा, ”भगवान की कृपा से मेरी बेटी की शादी देश के गौरव नीरज चोपड़ा से हुई. नीरज और हिमानी भी एक-दूसरे से बात करते थे. दोनों व्यक्तियों और परिवारों की सहमति के बाद मामला आगे बढ़ा.” उन्होंने कहा कि हिमानी की सीमित छुट्टी के कारण शादी की तैयारियां समय की पाबंद थीं.



Source link