किसान राममेहर सिंह ने बताया कि गांव में ऑर्गेनिक तरीके से नींबू की खेती कर रहे हैं. पिछले 6 वर्षो से 5 बीघा जमीन में नींबू की खेती कर रहे हैं. नींबू के पेड़ पर फल साल में दो बार आता है. इसका आचार भी तैयार करते हैं. बाजार में 60 रूपए किलो नींबू और 250 रूपए किलो मेंअचार आसानी से बिक जाता है. इससे सालाना 12 तक की कमाई हो जाती है.