IPL 2025: भारत के फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर की लाइफ एक फोन कॉल से बदल गई. IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में इस क्रिकेटर को किसी ने घास तक नहीं डाली थी. शार्दुल ठाकुर अंत में इस मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रह गए. लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) को इसके बाद IPL 2025 से पहले बड़ा झटका तब लगा जब तेज गेंदबाज मोहसिन खान चोटिल होकर पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए. मोहसिन खान के रिप्लेसमेंट के तौर पर लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) ने शार्दुल ठाकुर को IPL 2025 के लिए अपनी टीम के साथ जोड़ लिया.
शार्दुल ठाकुर ने IPL 2025 में मचाया गदर
लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) की टीम में शार्दुल ठाकुर की एंट्री करवाने में सबसे बड़ा रोल भारत के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान का रहा है. जहीर खान लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) के मेंटॉर भी हैं. IPL 2025 से पहले जहीर खान की एक फोन कॉल से शार्दुल ठाकुर की जिंदगी बदल गई. शार्दुल ठाकुर को इसके बाद IPL 2025 में लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) के लिए खेलने का मौका मिल गया. शार्दुल ठाकुर अभी तक IPL 2025 के दो मैचों में 6 विकेट हासिल कर चुके हैं और वह पर्पल कैप की लिस्ट में दूसरे नंबर पर काबिज हैं.
इस स्टार के कॉल ने बना दी शार्दुल ठाकुर की लाइफ
शार्दुल ठाकुर ने खुलासा किया कि कैसे जहीर खान के कारण IPL में उनकी एंट्री हुई है. शार्दुल ठाकुर ने कहा, ‘अगर मुझे आईपीएल के लिए नहीं चुना जाता तो मैंने इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट के लिए कॉन्ट्रैक्ट हासिल कर लिया था, लेकिन रणजी नॉकआउट खेलते समय, मुझे जहीर का फोन आया कि वे मुझे संभावित रिप्लेसमेंट के रूप में देख रहे हैं, तो कहीं मत जाओ. अगर हम आपको रिप्लेसमेंट के तौर पर लेते हैं, तो हमें आपकी आवश्यकता होगी. वह वह दिन था जब मैं आईपीएल में वापस आया.’
लखनऊ सुपर जाएंट्स से जुड़ने का फैसला किया
शार्दुल ठाकुर के लिए यह ऑफर इतना लुभावना था कि उनके लिए इसे ठुकराना नामुमकिन था, लेकिन उन्होंने अपने दोस्तों से सलाह लेने के बाद लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) से जुड़ने का फैसला किया. शार्दुल ठाकुर ने कहा, ‘वह एक बुरा दिन था जब मुझे नीलामी में नहीं चुना गया. क्रिकेट में उतार-चढ़ाव आते रहते हैं.’ शार्दुल ठाकुर टीम इंडिया के सबसे बड़े मैच विनर हैं. शार्दुल ठाकुर ने 11 टेस्ट मैचों में 31 विकेट हासिल किए हैं और 331 रन भी बनाए हैं. शार्दुल ठाकुर ने 47 वनडे मैचों में 65 विकेट और 25 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 33 विकेट हासिल किए हैं. शार्दुल ठाकुर ने वनडे मैचों में 329 रन और टी20 इंटरनेशनल मैचों में 69 रन बनाए हैं. 97 IPL मैचों में शार्दुल ठाकुर ने 100 विकेट हासिल किए हैं और 307 रन भी बनाए हैं.