जौनपुर. सॉफ्टवेयर इंजीनियर अतुल सुभाष मोदी की मौत के मामले में FIR दर्ज होने के बाद बेंगलुरु पुलिस जांच के लिए जौनपुर पहुंची. इस बीच अतुल सुभाष की पत्नी निकिता सिंघानिया की मां और भाई रात को ही शहर छोड़कर चले गए. सूत्रों के मुताबिक जौनपुर के खोवा मंडी स्थित मकान में ताला लगाकर नीतिका सिंघानिया की मां निशा और अनुराग बाइक से निकल गए. जौनपुर से इनोवा कार से सवार होकर निकली अतुल सुभाष के सास निशा और साला अनुराग सिंघानिया. बनारस- लखनऊ पुराने हाइवे के पास निकिता इनोवा कार से उनका इन्तजार कर रही थी. जहां से तीनों शहर छोड़कर चले गए. आशंका जताई जा रही है कि गिरफ्तारी के डर से सभी फरार हुए हैं. नगर के बनारस- लखनऊ पुरानी हाइवे के पास से कार से जौनपुर से हुए फरार.
अधिक पढ़ें …