नीचे सवारी और ऊपर रहता था गांजा, ऑटो में ये जुगाड़ देख दंग रह गई आजमगढ़ पुलिस

admin

comscore_image

Last Updated:March 27, 2025, 19:08 ISTAzamgarh News Today in Hindi: नशीले पदार्थों का कारोबार बहुत बड़ा है. इन अवैध कारोबारों में नेता से लेकर इसे रोकने वाले जिम्मेदार सरकारी कर्मचारी तक शामिल होते हैं. हालांकि, कई मामलों में इनकी मिलीभगत के बिना भ…और पढ़ेंX

पकड़े गए गांजा तस्करआजमगढ़. ब्लॉकबस्टर फिल्म पुष्पा में जिस तरह दूध के टैंकर को मॉडिफाई कर उसमें चंदन की लकड़ी की तस्करी की जाती थी उसी अंदाज में ऑटो से नशीले चीज की सप्लाई की जा रही थी. कुछ तस्करों ने ऑटो रिक्शे को मॉडिफाई कर उसमे गांजा की सप्लाई का कारोबार शुरू कर दिया. यह गैंग उड़ीसा से देवरिया तक कई बार तस्करी की वारदात को अंजाम दे चुका है. पुलिस को कभी इसकी भनक तक नहीं लगी. कई बार अपने कारनामे में सफल होने से इनका कांफिडेंस लेवल बढ़ गया और यह खुद को पुष्पा फिल्म का हीरो समझने लगे. बस यहीं इनसे एक गलती हो गई और इनकी पोल खुल गई.

पुष्पा फिल्म देखकर बनाया जुगाड़आजमगढ़ जिले की रानी की सराय थाने की पुलिस और स्वाट टीम ने दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया. यह तस्कर ऑटो से गांजा तस्करी का काम करते थे. ये उड़ीसा से गांजे की खेप उठाते थे और आजमगढ़ से होते हुए देवरिया और बिहार में सप्लाई करते थे. सबसे खास बात यह है कि इस गैंग ने वर्ष 2021 में आई ब्लॉकबस्टर फिल्म पुष्पा से प्रेरित होकर फिल्म में इस्तेमाल तकनीक की नकल कर गांजा सप्लाई के के लिए जुगाड़ तैयार किया. इनके गैंग ने सबसे अलग और अनोखे अंदाज में ऑटो खरीदा और उसको मॉडिफाई कर उसके छत में एक अतिरिक्त लेयर बना दिया.

छत पर लदा गांजा, नीचे बैठी सवारीऑटो को मॉडिफाई करने के बाद उसकी छत पर गांजों की खेप को लाद कर और नीचे सीट पर सवारी बैठाकर अपना गोरखधंधा शुरू कर दिया. कई बार यह गैंग पुलिस को चकमा देने में कामयाब रही. ऐसे में इनका अवैध धंधा चलता रहा. इसी बीच कल भी इनका गांजे से भरा ऑटो उड़ीसा से निकला और आजमगढ़ से होते देवरिया जा रहा था लेकिन रानी की सराय थाने से गुजरने वाले सेमरहा नेशनल हाईवे पर स्वाट टीम ने घेराबंदी कर इनको गिरफ्तार कर लिया.

7 लाख का गांजा हुआ बरामदगिरफ्तार अभियुक्तों में मास्टर साहनी और सुरेंद्र यादव नमक दो व्यक्ति शामिल पर गए हैं. इनके कब्जे से 70 किलो गांजा पकड़ा गया है जिसकी अनुमानित कीमत 7 लाख रुपया बताई जा रही है. एक हजार नकदी, दो मोबाइल फोन और एक ऑटो पुलिस ने बरामद किया है. इस मामले में पुलिस अधीक्षक नगर शैलेन्द्र लाल ने बताया कि सूचना मिलते ही स्वाट टीम रानी की सराय क्षेत्र पहुंची और यहां तस्करों की घेराबंदी की. यह दोनों तस्कर नेशनल हाइवे से गुजर रहे थे. जब ऑटो की तलाशी ली गई तो इसमें गांजा बरामद हुआ.
Location :Azamgarh,Uttar PradeshFirst Published :March 27, 2025, 19:08 ISThomeuttar-pradeshनीचे सवारी और ऊपर रहता था गांजा, ऑटो में ये जुगाड़ देख दंग रह गई आजमगढ़ पुलिस

Source link