प्रयागराज. नॉर्थ सेंट्रल रेलवे के प्रयागराज मंडल के इटावा के नजदीक सराय भूपत स्टेशन पर बुधवार 15 नवंबर को नई दिल्ली दरभंगा हमसफर क्लोन एक्सप्रेस में हुई आगजनी की घटना की रेलवे ने उच्च स्तरीय जांच शुरू कर दी है. नॉर्थ सेंट्रल रेलवे के सीपीआरओ हिमांशु शेखर उपाध्याय के मुताबिक आगलगी की जांच सीसीआरएस यानि चीफ कमिश्नर रेलवे सेफ्टी जांच कर रहे हैं.
शुक्रवार से इटावा पहुंचकर उन्होंने अपनी जांच शुरू कर दी है. उन्होंने कहा है कि इस पूरे मामले की हर एंगल से जांच की जाएगी और एक्सपर्ट्स की भी मदद भी जा रही है. आगलगी को लेकर फॉरेंसिक एक्सपर्ट की भी मदद ली जाएगी, ताकि उचित तकनीकी विवेचना होकर निष्कर्ष तक पहुंच सके. उन्होंने कहा कि चीफ कमिश्नर रेलवे सेफ्टी की जात रिपोर्ट आने के बाद ही आगजनी के कारणों का वास्तविक तौर पर पता चलेगा और इससे रेलवे भी सबक लेगा.
उन्होंने कहा कि जांच रिपोर्ट के तथ्यों और निष्कर्ष के आधार पर ही रेलवे सेफ्टी के लिए कदम भी उठाएगा. उन्होंने कहा है कि जल्द जांच पूरी कर रिपोर्ट रेलवे बोर्ड को सौंप जाएगी. हालांकि, उन्होंने कहा है कि इस मामले में क्योंकि जांच हो रही है इसलिए यह कहना मुश्किल है कि आग लगने के कारणों की वजह क्या थी.
सीपीआरओ हिमांशु शेखर उपाध्याय के मुताबिक, ट्रेनों में आगलगी की घटनाएं न हो इसके लिए नार्थ सेंट्रल रेलवे के ओर से स्पेशल ड्राइव भी चलाई जा रही है. तीन तरह से इस मामले में जागरूकता फैलाई जा रही है. लगभग 40 स्टेशनों पर अनाउंसमेंट के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है कि लोग कोई भी ज्वलनशील पदार्थ लेकर ट्रेनों में सफर न करें, जिससे ट्रेनों में आग लगने का खतरा हो.
इसके अलावा व्यक्तिगत तौर पर भी लोगों से बातचीत कर उन्हें सेंसिटाइज किया जा रहा है. इसको लेकर पार्सल लीज होल्डर से भी बातचीत की जा रही है. इसके अलावा कैटरिंग स्टाफ पोर्टल और पैंट्री कार स्टाफ से भी बातचीत की गई है. इसके अलावा आगजनी की घटनाओं को रोकने के लिए 380 से ज्यादा यात्रियों से भी व्यक्तिगत तौर पर बातचीत करने जागरूक किया गया है. इसके अलावा चेकिंग अभियान भी चलाया जा रहा है और कल से शुरू किए गए अभियान में 79 ट्रेनों को चेक किया गया है.
इसके साथ ही 54 स्टेशनों पर भी यह अभियान चलाया गया है, ताकि ट्रेनों में ज्वलनशील पदार्थ ले चलने के प्रति लोगों को रेंडम चेक कर जागरूक किया जा सके. जिससे ट्रेनों में होने वाली आग देने की घटनाओं को रोका जा सके. जबकि, 9 लोगों के खिलाफ रेलवे की ओर से रेलवे एक्ट में कार्रवाई भी की गई है. सीपीआरओ ने लोगों से अपील की है कि ट्रेनों में ज्वलनशील पदार्थ लेकर सफर न करें.
.Tags: Allahabad news, Fire incident, Indian Railway news, Prayagraj NewsFIRST PUBLISHED : November 17, 2023, 17:46 IST
Source link