नए साल से लेकर शादी-विवाह तक के लिए, ये है सहारनपुर की फेमस फूल मार्केट, मिलते हैं बेहतरीन देशी-विदेशी फूल

admin

नए साल से लेकर शादी-विवाह तक के लिए, ये है सहारनपुर की फेमस फूल मार्केट, मिलते हैं बेहतरीन देशी-विदेशी फूल

सहारनपुर: देश भर में लोग नए साल तैयारी में जुटे हैं. इस अवसर पर लोग एक दूसरों को फूल और बुके गिफ्ट करते हैं. हालांकि, सभी जगह बेहतरीन फूल और बुके ना मिल पाने पर कई बार लोग निराश भी होते हैं. ऐसे में यदि परफेक्ट ठिकाना पता चल जाए तो लोगों को फूल औऱ बुके के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ता. तो हम आपको उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में फूलों की एक ऐसी मार्केट के बारे में बताने जा रहे हैं जहां आप सस्ते दाम में अच्छे फूल और बुके ले पाएंगे.

सहारनपुर में पुल जोगियान के निकट लगने वाला सबसे सस्ता फूलों का बाजार दूर-दूर तक प्रसिद्ध है. इस बाजार में विभिन्न प्रकार की प्रजातियों के फूल मिलते हैं. त्योहारों और शादियों के सीजन में फूलों की मांग बहुत ज्यादा बढ़ जाती है. आमतौर पर लोग पूजा अर्चना से लेकर सजावट और गुलदस्ते तक में फूलों का प्रयोग करते हैं. फूलों के इस बाजार में फूलों के दाम भी अन्य बाजारों से कम हैं. यही नहीं इस फूल मार्केट में विदेशी फूल भी मिल जाते हैं.

मोहम्मद राशिद बताते हैं कि इस मार्केट में जरबेरा, रजनीगंधा, यलो डेज़ी, रेड डेज़ी, ब्लू डेज़ी, गेंदा, गुलाब, पिंक गुलाब, व्हाइट गुलाब आदि प्रजाति के फूलों से तैयार माला और अन्य सामान मिलता है. यही नहीं हॉलैंड के आर्किड फूल भी इस मार्केट में मिलते हैं. 50 वर्षों से स्थापित इस बाजार से सस्ता और अच्छा सामान आपको दूर-दूर तक नहीं मिलेगा.

इन जिलों में होता है फूलों का निर्यातमोहम्मद राशिद ने लोकल 18 से बात करते हुए बताया कि सहारनपुर का बाजार देहरादून, चंडीगढ़, अम्बाला और करनाल आदि जगहों से बहुत सस्ता है और गुणवत्ता के लिहाज से भी यहां अच्छे फूल मिलते हैं. मोहम्मद राशिद ने बताया कि स्थानीय स्तर के अलावा देहरादून, विकासनगर और चंडीगढ़ सहित कई अन्य जिलों में भी सहारनपुर से ही फूल भेजे जाते हैं जहां फूल बेचने पर व्यपारियों को दोगुना दाम मिलता है.

राशिद ने बताया कि शादी के सीजन में तो फुर्सत ही नहीं मिलती क्योंकि इस समय दूल्हा-दुल्हन की वरमाला, दूल्हे की गाड़ी सजाना, शादी वाला घर सजाना, शादी का मंडप, गेट स्टेज, दुल्हन की चादर, रूम डेकोरेशन, पूजा पाठ सहित सजावट के कई काम होते हैं. उन्होंने बताया कि कुछ लोगों की विदेशी फूलों की डिमांड आती है उसको भी पूरा किया जाता है.

उन्होंने बताया कि दूल्हे की गाड़ी सजाने की बात करें तो मात्र हजार रुपए से गाड़ी सजावट शुरू हो जाती है जो की 10,000 तक की जाती है. इसमें दूल्हे के पसंदीदा फूलों का इस्तेमाल किया जाता है. आसपास के राज्य और जनपदों से सस्ते फूल यहां पर आसानी से मिल जाते हैं इसलिए लोग फूल खरीदने और डेकोरेशन संबंधित काम के लिए सहारनपुर की फूल मार्केट आते हैं. 50 साल पुरानी इस मार्केट में दुकान लगाने वाले लोगों की चौथी पीढ़ी यहां पर काम कर रही है. यह फूल मार्केट साल भर चलती है.
Tags: Local18, Saharanpur Big News, Saharanpur City News, Saharanpur newsFIRST PUBLISHED : December 29, 2024, 21:08 IST

Source link