नए साल पर गोवा-शिमला-मनाली नहीं बल्कि अयोध्या में श्रीराम के दर्शन करना चाहते हैं युवा, जानें कैसे?

admin

नए साल पर गोवा-शिमला-मनाली नहीं बल्कि अयोध्या में श्रीराम के दर्शन करना चाहते हैं युवा, जानें कैसे?



मेरठ. धार्मिक स्थानों के प्रति युवाओं की जिज्ञासा पहले के मुकाबले काफी बढ़ गई है. देखा जा रहा है कि अब युवा विभिन्न धार्मिक स्थलों के दर्शन करने के लिए उत्सुक दिखाई देते हैं. कुछ इसी तरह का नजारा नववर्ष 2023 के मौके पर भी दिखाई देगा. जब मेरठ के युवा नववर्ष की शुरूआत भगवान श्रीराम के दर्शन से करेंगे. जी हां, मेरठ के युवाओं द्वारा अयोध्या के लिए स्पेशल बुकिंग कराई गई है, जिससे कि वे नए साल के पहले दिन भगवान श्रीराम के दर्शन कर सकें.60 फीसदी हो रही है धार्मिक स्थलों की बुकिंगसम्राट ट्रैवल एजेंसी के मालिक संजय सम्राट ने बताया कि पहले के मुकाबले 60 फीसदी तक की जो बुकिंग है, वह धार्मिक स्थलों की देखने को मिली है, जिसमें 20 फीसदी से ज्यादा अयोध्या की बुकिंग है. वहीं 40 फीसदी में बनारस, मथुरा, पशुपतिनाथ आदि धार्मिक स्थल शामिल हैं. उन्होंने बताया कि वैसे तो हर साल लोग भगवान के दर्शन करने के लिए जाते हैं, लेकिन अब की बार जिस तरीके से युवा अधिक बुकिंग करा रहे हैं, वह अपने आप में अनोखा है.ट्रैवल एजेंसी भी दे रही है विशेष ऑफरमेरठवासी धार्मिक स्थलों की ओर अधिक रुख कर रहे हैं, जिसको देखते हुए विशेष पैकेज बनाएं गए हैं. तीन रात और चार दिन का पैकेज 28 हजार रुपये से 65 हजार रुपये तक का है. इतना ही नहीं, ग्रुप में घूमने वाले युवाओं की बात करें या फैमिली मेंबर्स की बात करें, तो इस खासतौर पर वह छोटी गाड़ियों की भी बुकिंग कर रहे हैं, जिससे कि अपने परिवार के साथ वह घूम सकें.युवाओं की सोच में बदलावगौरतलब है कि हर बार युवा गोवा, मनाली, शिमला, महाराष्ट्र, दिल्ली सहित अन्य राज्यों की तरफ रुख करते थे, जहां पर वे नए साल का जश्न मनाते थे, लेकिन अब की बार यह बदलाव देखने को मिल रहा है. वहां सिर्फ 40 फीसदी लोग ही बुकिंग करा रहे हैं.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : December 25, 2022, 13:15 IST



Source link