नए साल के मौके पर प्रभु राम के दर्शन करना चाहते हैं लेकिन अयोध्या नहीं आ पाए हैं तो परेशान न हों. घर बैठे ही आप श्रीराम के बालरूप के दर्शन कर अपने नये साल की शुरुआत कर सकते हैं. ये भी बता दें कि इस मौके पर करीब पांच लाख श्रद्धालु अयोध्या पहुंचे हैं और दो किमी की लंबी लाइन लगाकर भगवान के दर्शन कर रहे हैं.