हाइलाइट्सआगरा निवासी दीपक मखीजा दोस्तों के साठग नए साल का जश्न मनाने पुडुचेरी गया था साल के आखिरी दिन पुडुचेरी में समंदर में मस्ती करते वक्त दीपक लहरों में समा गया समंदर की लहरों में फंसा दीपक को बचाने की जगह दोस्त उसका वीडियो बनाते रहे आगरा. ताजनागरी आगरा का युवा इंजीनियर दीपक मखीजा पुडुचेरी में समंदर की लहरों में समा गया. दीपक आगरा के आवास विकास क्षेत्र का निवासी था और बेंगलुरु में इंजीनियर की नौकरी कर रहा था. बेंगलुरु से बाइक के जरिए दीपक अपने दोस्तों के साथ पुडुचेरी नववर्ष का जश्न मनाने पहुंचा था. घटना की सूचना दोस्तों ने दीपक के परिवार वालों को दी तो परिवार में चीख-पुकार मच गई. नए साल की पूर्व संध्या पर बेटे की मौत से पूरा परिवार गहरे सदमे में है.
पढ़ने में अत्यंत मेधावी रहा दीपक मखीजा 1 साल पहले ही अच्छे पैकेज पर बेंगलुरु में इंजीनियर की नौकरी पर लगा था. दीपक ने एक दिन पहले अपनी मां को फोन करके बताया था कि वह पुडुचेरी में घूमने के बाद वापस आगरा इसी हफ्ते लौटेगा, अपने पांच दोस्तों के साथ दीपक बाइक के जरिए बेंगलुरु से पुडुचेरी पहुंचा। पुडुचेरी पहुंचने के बाद भी दीपक ने घरवालों से बात की थी. इसके बाद शाम को दीपक के दोस्तों ने दुखद घटना की जानकारी परिवार को दी.
दोस्त बनाते रहे वीडियोघटनाक्रम के अनुसार समंदर में मस्ती करते वक्त दीपक खुद को संभाल नहीं पाया और लहरों की चपेट में आ गया. पल भर में ही दीपक समंदर में समा गया. उसके दोस्त उसे बचा नहीं पाए और घटनाक्रम का वीडियो बनाते रह गए. दोस्तों का कहना था कि उन्होंने मौजूद लोगों से मदद मांगी, लेकिन पानी गहरा होने का हवाला देते हुए कहीं से मदद नहीं मिली. दोस्तों ने दीपक के समंदर में समाने की शिकायत पुडुचेरी में पुलिस से दर्ज कराई है. दीपक के परिवार वाले आगरा में राजा मंडी स्टेशन के पास श्री कृष्णा होटल के संचालक हैं. चाचा किशन ने न्यूज़ 18 को बताया कि परिवार दिल्ली से फ्लाइट के जरिए घटनास्थल के लिए रवाना हो रहा है.
आपके शहर से (आगरा)
उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Agra news, UP latest newsFIRST PUBLISHED : January 01, 2023, 08:24 IST
Source link