हरिकांत शर्मा/आगरा. नदियों को स्वच्छ बनाने के लिए वन विभाग की तरफ से आगरा में नमामि गंगा उत्सव 2023 का आयोजन किया जा रहा है. इस अभियान के तहत गंगा समेत सहायक नदियों को स्वच्छ बनाने की तरफ कदम बढ़ाए जा रहे हैं.नदियों को स्वच्छ बनाने के लिए इस अभियान से लोगों में जागरूक पैदा की जा रही है.
आगरा दशहरा घाट पर वन विभाग की तरफ से गंगा उत्सव 2023 के अंतर्गत चित्रकला व रंगोली प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया. साथ ही यमुना नदी पर सफाई अभियान भी चलाया गया. स्कूली बच्चों ने स्वच्छ यमुना थीम पर सुंदर-सुंदर पेंटिंग बनाई और साथ ही रंगोली कर लोगों को यमुना नदी को स्वच्छ रखने के प्रति जागरूक किया.
वन विभाग के गंगा उत्सव अभियान से जुड़ रहे बच्चेंआगरा के दशहरा घाट पर शनिवार को जिला गंगा समिति, सामाजिक वानिकी विभाग आगरा द्वारा घाट स्वच्छता, गंगा संकल्प, सांस्कृतिक कार्यक्रम, चित्रकला, रंगोली प्रतियोगिता, संगोष्ठी, गंगा आरती और भजन संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया गया. स्कूल के दर्जनों बच्चों के साथ आसपास के लोगों ने भी इस कार्यक्रम में बढ़कर का हिस्सा लिया और यमुना नदी को स्वच्छ रखने की शपथ भी ली गई. इस कार्यक्रम में वन विभाग के तमाम अधिकारी भी प्रमुख रूप से मौजूद रहे.
जीवन दयानी नदियों को स्वच्छ रखने की जरूरतवन विभाग की रेंज फॉरेस्ट ऑफिसर दिशा सिंह ने बताया कि आज आगरा के दशहरा घाट पर गंगा उत्सव 2023 मनाया जा रहा है. जिसके तहत आसपास के कई स्कूलों से बच्चों को बुलाया गया है बच्चों द्वारा चित्रकला और रंगोली प्रतियोगिता में भाग लिया जा रहा है. इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोगों को गंगा और उसकी जितनी भी सहायक नदियां हैं उनकी स्वच्छता और गुणवत्ता के प्रति जागरूक करना है. पास में स्थित लोपामुद्रा स्कूल के करीब 50 बच्चे इसमें प्रतिभा कर रहे हैं. साथ ही बच्चों और लोगों को नदियों को स्वच्छ रखने के लिए शपथ भी दिलाई गई.
.Tags: Jamuna River, Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : November 5, 2023, 14:44 IST
Source link