NCRT के सिलेबस में बदलाव का विरोध, प्रसिद्ध इतिहासकार बोले- इतिहास बदलने से न हमारी समझ बढ़ती है, न देश की इज्जत

admin

NCRT के सिलेबस में बदलाव का विरोध, प्रसिद्ध इतिहासकार बोले- इतिहास बदलने से न हमारी समझ बढ़ती है, न देश की इज्जत



रिपोर्ट : वसीम अहमद

अलीगढ़. राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद ( NCERT ) ने इतिहास के सिलेबस में कुछ बदलाव किया. इस फैसले का कई जगह विरोध हो रहा है. अलीगढ़ सोसायटी ऑफ हिस्ट्री एंड आर्कोलॉजी ने विश्व विख्यात इतिहासकार प्रोफेसर इरफान हबीब के नेतृत्व में एक कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें सरकार के फैसले का विरोध किया गया.

प्रोग्राम में इतिहासकारों का कहना था कि हुकूमत इतिहास से उन भागों को हटा रही है, जहां पर समन्वय की बात हो रही है, लेकिन जहां झगड़े की बात है, उसको सिलेबस में शामिल रखा है. अगर इस सिलेबस को पढ़ा जाएगा तो पढ़ने वाला नागरिक वैसा ही निकलेगा जैसा जिन्ना ने पाकिस्तान को बनाया. आज जो इतिहास बदलने की कोशिश की जा रही है वह गलत है. आज जो इतिहास बदलने की कोशिश की जा रही है, यह मामूली बदलाव नहीं, बल्कि इसके द्वारा इससे हिंदुस्तान की तस्वीर बदलने की कोशिश की जा रही है.

आपके शहर से (अलीगढ़)

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश

देश के लिए उसकी मेमोरी जरूरी है और वह इतिहास है

मीडिया से बात करते हुए प्रख्यात इतिहासकार प्रोफेसर इरफान हबीब ने कहा कि ऐसा होता है कि जैसे हर व्यक्ति के लिए उसकी जो मेमोरी होती है वह बहुत जरूरी होती है. कब उसने क्या किया, कब हुआ उसका क्या रिजल्ट रहा. इसीलिए हर देश के लिए उसकी मेमोरी जरूरी है और वह इतिहास है. आपकी एक व्यक्ति की याददाश्त गलत हो वह अपने आप को समझे कि मैंने यह किया था, वह किया था, उन्होंने हमारे साथ जुर्म किया, बनावटी याददाश्त उसकी होगी तो वह कैसा व्यक्ति होगा. वही देश का हाल है. अगर आप अपने इतिहास को गलत समझे कि हम यह थे या वह थे, जो दुश्मन थे उसका हम इतिहास में जिक्र ही नहीं करेंगे, उसकी कोई बात हम नहीं कहेंगे, ताजमहल उसने बनाया तो नहीं बताएंगे किसी को, तो इससे देश की ना इज्जत बढ़ती है ना हमारी समझ, तो यह बहुत जरूरी है कि जैसे व्यक्ति अपनी याददाश्त ठीक रखें, गलत बात ना हो, वैसे ही देश को अपनी याददाश्त ठीक रखनी चाहिए.

‘मजूमदार किसी गलत बात को स्वीकार नहीं कर सकते’

उन्होंने कहा कि भारत में बड़े-बड़े इतिहासकार को ले लीजिए, रमेश चंद्र मजूमदार हिंदू महासभा के लीडर थे. उन्हें में बहुत बड़ा इतिहासकार समझता हूं, उनको पढ़ लीजिए. यह हो सकता है कि हम उनकी राय से सहमत ना हो, लेकिन आर सी मजूमदार किसी गलत बात को स्वीकार नहीं कर सकते. इंडियन हिस्ट्री कांग्रेस ने एक रेजोल्यूशन पास किया है और कहा है कि जो इतिहास एविडेंस से होता है वही चलेगा, आप बदल नहीं सकते.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Aligarh news, Latest hindi news, UP newsFIRST PUBLISHED : April 18, 2023, 11:06 IST



Source link