Farrukhabad: नवरात्र पर मंदिरों और घरों पर पूजा स्थलों में आस्था की रसधारा बह रही है. सुबह और देर शाम की आरती में शंखनाद के साथ ही मां दुर्गा की जयकारों की गूंज चारों ओर सुनाई दे रही है. अगर आप फर्रुखाबाद में पहते हैं और मां जगदंबा जी की भव्य आरती और पंडाल में शामिल होना चाहते हैं तो यहां के रजीपुर में सजाे मां दुर्गा जी के अलौकिक पंडाल में जाएं. यहां पर हजारों की संख्या में कई जिलों से पहुंचते हैं भक्त और आरती के समय मांगते हैं मन्नत.
दिनभर रहता है भक्तिमय माहौललोकल 18 से बातचीत में स्थानीय निवासी अभिषेक ने बताया कि रजीपुर मां जगदंबा जी के पंडाल में अपने समय से सुबह और शाम की आरती होती है. इसके साथ ही पूरे दिन भजन कीर्तन ढोल की थाप पर माता रानी के मंत्रों का उच्चारण होता है. ऐसे में आसपास के क्षेत्र से हर कोई इस भक्ति की रसधारा में शामिल होकर खुद को कृतार्थ कर रहा है.
आज की पूजा का विशेष महत्व हैशक्ति की देवी मां जगदंबा की आराधना और उपासना का विशेष दिन आज है. आज यानी शारदीय नवरात्र की नवमी तिथि. इस दिन माता रानी के नाम स्वरूप का दर्शन पूजन किया जाता है. माता रानी का नाम स्वरूप सिद्धिदात्री का माना जाता है, माता चतुर्भुज और सिंह वाहिनी हैं. इसके साथ ही अचला रूप में भी कमल पुष्प आसन पर माता रानी विराजमान रहती हैं.
माता रानी के एक हाथ में चक्र और दूसरे हाथ में गदा रहता है. वहीं तीसरे हाथ में शंकर तथा चौथे हाथ में कमल पुष्प रहता है. वे सभी सिद्धियों को प्रदान करने वाली मानी जाती हैं. इसीलिए सिद्धिदात्री की पूजा करने से साधक को सभी प्रकार के सिद्धियां मिलती हैं.
क्यों खास है नवम दिवस? अगर आप भी एकाग्रता के साथ ही निष्ठा से उनकी विधि विधान से पूजा अर्चना करते हैं तो आपके सभी दुख दूर होने के साथ ही आपको सभी सिद्धियां भी प्राप्त होती हैं. वहीं भागवत पुराण में भी कहा गया है कि भगवान शिव ने भी इन्हीं माता से सिद्धियां प्राप्त की थी. उन्हीं की कृपा से शिव का आधा शरीर देवी का है और वे इस लोक में अर्द्धनारीश्वर के रूप में भी स्थापित हैं. ये भी जान लें कि आज के दिन माता रानी के श्रद्धालु इन्हें हलवा, पूरी, चना, खीर, पुआ आदि का भोग लगाते हैं.
Tags: Farrukhabad news, Local18, News18 uttar pradesh, Special ProjectFIRST PUBLISHED : October 11, 2024, 12:46 IST