Naukri: 200000 से ज्‍यादा की सैलेरी, 2804 नौकरियां, एज लिमिट 40 साल

admin

Naukri: 200000 से ज्‍यादा की सैलेरी, 2804 नौकरियां, एज लिमिट 40 साल

Naukri, Jobs news, GPSC Jobs: अगर आप भी स्‍वास्थ्‍य विभाग में नौकरी करने के इच्‍छुक हो, तो इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. ये भर्तियां गुजरात लोक सेवा आयोग (GPSC) के माध्‍यम से होनी हैं. आयोग ने मेडिकल ऑफिसर, ट्यूटर्स, इंश्योरेंस मेडिकल ऑफिसर समेत कुल 2804 पदों पर वैकेंसी निकाली है. उम्मीदवार जीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट gpsc.gujarat.gov.in पर पूरी डिटेल्‍स चेक कर सकते हैं इसके अलावा इसी वेबसाइट से ऑनलाइन अप्‍लाई भी कर सकते हैं.

GPSC Application: कब से कब तक होंगे आवेदन गुजरात लोक सेवा आयोग (GPSC)की इन भर्तियों के लिए आवेदन प्रक्रिया 21 नवंबर 2024 से शुरू हैण्‍ इसकी लास्‍ट डेट 10 दिसंबर 2024 है. इसलिए जिन अभ्‍यर्थियों को इन पदों पर आवेदन करना हो वह इस तारीख से पहले कर दें.

GPSC jobs Education: एजुकेशन क्‍वालिफकेशन और एज लिमिट मेडिकल ऑफिसर, ट्यूटर्स, इंश्योरेंस मेडिकल ऑफिसर जैसे पदों के लिए अलग अलग योग्‍यता तय की गई है. सामान्‍य तौर पर यह जान लीजिए कि आपको जिस पद के लिए अप्‍लाई करना है, उस विषय का आपके पास डिग्री या डिप्‍लोमा होना अनिवार्य है. इन पदों पर आवेदन की न्‍यूनतम उम्र सीमा 21 साल और अधिकतम 40 वर्ष निर्धारित की गई है.

GPSC application Fee: कितनी लगेगी एप्‍लिकेशन फीस गुजरात लोक सेवा आयोग (GPSC)की स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की इन भर्तियों के लिए सामान्‍य वर्ग के उम्‍मीदवारों की फीस 500 रुपये देनी होगी, जबकि एसटी एससी वर्ग से आने वाले अभ्‍यर्थियों को 250 रुपये आवेदन शुल्‍क देना होगा. महिलाओं के लिए आवेदन बिल्‍कुल निशुल्‍क है.

GPSC Selection process: क्‍या है सेलेक्‍शन प्रोसेस स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की इन नौकरियों के लिए आवेदन के बाद अभ्‍यर्थियों को रिटेन टेस्‍ट देना होगा. इसमें सफल होने वालों को इंटरव्‍यू के लिए बुलाया जाएगा.

Naukri:1,41,260 रुपए महीने की नौकरी चाहिए, तो मत चूके ये मौका

GPSC Jobs Salary: कितनी मिलेगी सैलेरी गुजरात लोक सेवा आयोग (GPSC)की स्‍वास्‍थ्‍य विभाग में सेलेक्‍ट होने वाले उम्‍मीदवारों को पद के अनुसार वेतनमान दिया जाएगा. सामान्‍यत: 44,900 से लेकर 2,08,700 रुपए प्रतिमाह तक की सैलेरी मिलेगी.

Sambhal DM Story: राहुल गांधी को UP में एंट्री से रोकने वाले IAS अधिकारी कौन हैं?
Tags: Government jobs, Govt Jobs, Gujarat news, Jobs news, Sarkari NaukriFIRST PUBLISHED : December 4, 2024, 15:04 IST

Source link