नौकरी पाने का सुनहरा मौका, संगम नगरी में लग रहा रोजगार मेला, कई पदों पर होगी भर्ती

admin

नौकरी पाने का सुनहरा मौका, संगम नगरी में लग रहा रोजगार मेला, कई पदों पर होगी भर्ती

रजनीश यादव /प्रयागराज: यूपी के प्रत्येक जिले में स्थापित क्षेत्रीय सेवा योजना कार्यालय का उद्देश्य अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार दिलाना होता है. इसके लिए वह युवाओं से पंजीकरण करता है कि जैसे ही परिसर में रोजगार मेले का आयोजन हो. इन बेरोजगार युवाओं तक सूचना पहुंच जाए. इसी कड़ी में प्रयागराज के क्षेत्रीय सेवा योजना परिसर में रोजगार मिले का आयोजन किया जा रहा है.

518 युवाओं को मिलेगा रोजगारप्रयागराज के युवाओं को अपने भविष्य के सपनों को साकार करने के लिए क्षेत्रीय सेवा योजना कार्यालय की ओर से लगातार रोजगार दिलाने का काम किया जाता है. इसके परिसर में 6 जुलाई को 518 पदों के लिए प्राइवेट कंपनी में रोजगार पाने के लिए रोजगार मेले का आयोजन होगा. जहां तीन महत्वपूर्ण कंपनियां रोजगार मेला लगाएंगी. 6 जुलाई को सुबह 10:00 बजे से इसके परिसर में रोजगार मेला की शुरुआत हो जाएगी. इस रोजगार मेला में शामिल होने के लिए युवाओं को इन बातों का ध्यान रखना होगा. वह रोजगार संगम पोर्टल पर rojgaarsangam.up.gov. in अपना पंजीयन करा लें.

यह होनी चाहिए न्यूनतम योग्यताक्षेत्रीय सेवा कार्य योजना कार्यालय के परिसर में लगने वाले मेले में नौकरी के लिए युवओं की न्यूनतम 18 साल और अधिकतम 40 वर्ष तक के युवाओं को रोजगार दिया जाएगा. इसके लिए उनके पास न्यूनतम हाई स्कूल की डिग्री होनी चाहिए. इसके अलावा कंपनियों के पद के अनुसार इंटर मीडिएट,आईटीआई, पॉलिटेक्निक डिप्लोमा आदि डिग्री धारकों के लिए भी रोजगार पाने का सुनहरा मौका है.

इन कंपनियों में मिलेगा रोजगाररोजगार मेला के प्रभारी माहरुख अहमद ने बताया कि न्यू एरा कंपनी में 200 पदों के लिए वैकेंसी है तो वहीं, पीपल ट्री कंपनी में 248 पदों पर रोजगार दिया जाएगा. जहां सिक्योरिटी गार्ड में जाने के इच्छुक युवाओं के लिए नाराय कंपनी कानपुर में 70 पदों के लिए वैकेंसी है. उन्होंने बताया कि इन कंपनी में रोजगार पाने वाले युवाओं का न्यूनतम वेतन 15 हजार रुपए है. से शुरुआत होगी इसके अलावा अन्य डिग्री पर मिलने वाले रोजगार का वेतन अधिक है. इसके अलावा कंपनी के द्वारा रोजगार देने वाली युवाओं को रहने खाने का भी पैसा अलग से दिया जाएगा.
Tags: Local18, Prayagraj Latest News, Prayagraj News, Prayagraj News TodayFIRST PUBLISHED : July 5, 2024, 17:16 IST

Source link