नौकरी पाने का मौका…यूपी में यहां होने वाली है 15 हजार से अधिक पदों पर भर्ती, सैलरी 35 हजार तक

admin

नौकरी पाने का मौका...यूपी में यहां होने वाली है 15 हजार से अधिक पदों पर भर्ती

Last Updated:February 26, 2025, 07:12 ISTUP Rojgar Mela : मेरठ एनएच- 58 स्थित स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय में 27- 28 फरवरी को दो दिवसीय से मेगा रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा. जिसमें 15000 से अधिक युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराए जाएंगे.सांकेतिक फोटोहाइलाइट्समेरठ में 27-28 फरवरी को रोजगार मेला आयोजित होगा.15000 से अधिक युवाओं को नौकरी मिलेगी.सैलरी 12000 से 35000 रुपए तक होगी.

रिपोर्ट विशाल भटनागर/ मेरठ: पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ, हापुड़, नोएडा, गाजियाबाद, बागपत, बुलंदशहर से ताल्लुक रखने वाले जो भी युवा निजी क्षेत्र में रोजगार की तलाश कर रहे हैं. लेकिन अभी तक उनको रोजगार नहीं मिल पाया है. ऐसे सभी युवाओं के लिए अच्छी खबर है. होली से पहले निजी क्षेत्र की प्रतिष्ठित कंपनियों में युवा जॉब हासिल कर सकते हैं.

क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय द्वारा स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय में 27 व 28 फरवरी 2025 को दो दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा. जिसमें 15000 से अधिक युवाओं को नौकरी दिलाई जाएगी. यह जानकारी लोकल 18 से खास बातचीत करते हुए क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय के सहायक निदेशक शशिभूषण उपाध्याय एवं स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय के कुलपति मेजर जनरल डॉक्टर जीके थपलियाल द्वारा दी गई.

इन कंपनियों के प्रतिनिधि रहेंगे मौजूद

क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय के सहायक निदेशक शशिभूषण उपाध्याय के अनुसार रोजगार मेले में एसबीआई लाइफ, बजाज मोटर्स लिमिटेड, जेके टायर एंड इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड, मैकडॉनल्ड्स, अपोलो हॉस्पिटल, टाटा 1 एमजी, इमेज इन्फो सिस्टम, हिरेज़ी एचआर इन्फोसोल्यूशन, आईसीआईसीआई बैंक, एलएंडटी, एन्को इंजीनियर्स कंबाइन प्राइवेट लिमिटेड, एसकेएच ग्रुप, डॉ. रेड्डीज फाउंडेशन, ऑटो इग्निशन लिमिटेड, मल्टीमैक्स इंजीनियरिंग वर्क्स प्राइवेट लिमिटेड, आईजीटी सॉल्यूशंस आदि सहित देश 150 से अधिक प्रतिष्ठित कम्पनियां युवाओं का चयन करने आएंगी. इनमें 15000 से अधिक रिक्त पदों पर युवाओं की भर्ती की जाएगी.

ऐसे दो दिन युवा कर सकते हैं प्रतिभाग

सुभारती विश्वविद्यालय के कुलपति मेजर डॉक्टर जीके थपलियाल ने बताया कि रोज़गार मेले के प्रथम दिन 27 फरवरी को बीबीए, एमबीए बी.कॉम, एम.कॉम, बीए, एमए, बी.एससी., एमएससी, बीएनवाईएस, बीसीए, एमसीए, डिप्लोमा, बीटेक सीएस, आईटी, एमबीए, कृषि, बी.फार्मेसी सहित सभी स्नातक और स्नातकोत्तर कोर्स के युवाओं के इंटरव्यू किए जाएंगे. वहीं 28 फरवरी को 10वीं, 12वीं, आईटीआई, पॉली टेक्निक डिप्लोमा, बीटेक, एमईईसीईईसीई में अध्यनरत युवाओं का चयन होगा. उन्होंने बताया कि जिन युवाओं का चयन हो जाएगा. उन्हें ऑन द स्पॉट ही जॉइनिंग लेटर भी उपलब्ध कराए जाएंगे. ताकि उन्हें बाद में कोई समस्या न हो.

इतना मिलेगा वेतन

बताते चले रोजगार मेले में प्रतिभाग करने वाले युवाओं को गृह जनपद में भी नौकरी उपलब्ध कराई जाएगी. क्योंकि इसमें काफी ऐसी कंपनियां है जो गृह जनपद से भी ताल्लुक रखती हैं. ऐसे में युवा इस रोजगर मेले में प्रतिभा कर सकते हैं.. उन्हें 12000 रुपए से लेकर 35000 रुपए तक का वेतन प्रतिमाह इस रोजगार मेले में  उपलब्ध कराया जाएगा. अधिक जानकारी के लिए युवा रोजगार संगम पोर्टल का विजिट कर सकते हैं.
Location :Meerut,Meerut,Uttar PradeshFirst Published :February 26, 2025, 07:12 ISThomecareerनौकरी पाने का मौका…यूपी में यहां होने वाली है 15 हजार से अधिक पदों पर भर्ती

Source link