चित्रकूट: यूपी के चित्रकूट जिले में निर्माण श्रमिकों के लिए इजराइल में काम करने का अवसर दिया जा रहा है. बता दें कि भारत और इजराइल के बीच हुए समझौते के तहत, उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले से श्रमिकों के आवेदन मांगे गए हैं. इसमें चार प्रमुख ट्रेड हैं—फ्रेम वर्क/शटरिंग कारपेंटर, आयरन वेल्डिंग, सिरेमिक टाइल और प्लास्टरिंग के लिए रोजगार संगम पोर्टल पर पंजीकरण शुरू हो गया है. जिन श्रमिकों को चुना जाएगा उन्होंने 1,37,000 रुपये मासिक वेतन पर, 2 सालों के लिए इजराइल भेजा जाएगा. अगर आप भी रोजगार की तलाश में हैं और इजराइल जाने की सोच रहे हैं, तो ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी करके आप भी रोजगार पा सकते हैं.
जिला सेवायोजन अधिकारी की जानकारीचित्रकूट के जिला सेवायोजन अधिकारी संदीप ने लोकल 18 से बातचीत करते हुए कहा कि इजराइल में निर्माण श्रमिकों को रोजगार प्रदान करने की प्रक्रिया भारत सरकार एवं इजराइल सरकार के मध्य हुए अनुबंध के अंतर्गत हो रही है. एनएसडीसी क्रियान्वयन संस्था नामित है. एनएसडीसी द्वारा पीआईबीए के साथ समन्वय स्थापित करते हुए निम्नलिखित श्रेणी के निर्माण श्रमिकों को इजराइल भेजे जाने की प्रक्रिया की जानी है, जिसमें फ्रेम वर्क/शटरिंग कारपेंटर, आयरन वेल्डिंग, सिरेमिक टाइल और प्लास्टरिंग का काम करने वाले लोगों को रोजगार का मौका मिल रहा है.
भर्ती प्रक्रिया का विवरणपहले चरण में श्रमिकों के अंग्रेजी भाषा के ज्ञान का मूल्यांकन किया जाएगा. यह मूल्यांकन जनपद के नोडल आईटीआई के प्रधानाचार्य और जिला रोजगार सहायता अधिकारी द्वारा किया जाएगा. यह प्री-स्क्रीनिंग प्रक्रिया श्रमिकों को इजराइल भेजने के लिए पहला कदम होगा. प्री-स्क्रीनिंग में सफल होने वाले श्रमिकों को आरपीएल के तहत प्रशिक्षण दिया जाएगा. इसके बाद, इजराइल की संस्था पीआईबीए द्वारा व्यावसायिक कौशल परीक्षण आयोजित किया जाएगा. इस परीक्षण में सफल श्रमिकों का पुलिस वेरिफिकेशन और मेडिकल परीक्षण होगा.
आवेदन की आवश्यकताएँउन्होंने आगे की जानकारी में बताया कि आवेदन करने वाले लोगों की उम्र सीमा 25 से 45 वर्ष होनी चाहिए, और कम से कम 3 वर्ष की वैधता का पासपोर्ट, संबंधित ट्रेड में कम से कम 3 वर्ष का कार्य अनुभव और इजराइल में पूर्व में कार्य न किया हो. इसके साथ ही वह अपना आवेदन सेवायोजन विभाग के पोर्टल rojgaarsangam.up.gov.in पर कर सकते हैं. वहीं, इस संबंध में अधिक जानकारी जनपद के सेवायोजन कार्यालय अथवा कॉल सेंटर नंबर-155330 के माध्यम से भी प्राप्त की जा सकती है.
Tags: Chitrakoot News, Local18, Special Project, UP newsFIRST PUBLISHED : October 4, 2024, 17:55 IST