Hair Spa at home: मजबूत और हेल्दी बाल पाने के लिए आपको हेयर स्पा करवाना चाहिए. हेयर स्पा बालों को कई फायदे देता है, मगर लोग इसे खर्चीला समझकर नजरअंदाज कर देते हैं. मगर अब आपको खर्चे की फिक्र करने की कोई जरूरत नहीं है. क्योंकि आप घर बैठे ही नैचुरल तरीके से हेयर स्पा कर सकते हैं और हेयर फॉल (Hair Spa to reduce hair fall) जैसी समस्या से छुटकारा पा सकते हैं.
Natural Hair Spa: घर बैठे कैसे कर सकते हैं नैचुरल हेयर स्पाहेयर केयर के लिए अंडे और नारियल तेल की मदद से नैचुरल हेयर स्पा किया जा सकता है. जो ड्राई और अनहेल्दी हेयर को घना और मुलायम बनाने में मदद करता है. मगर अंडे और नारियल तेल के इस हेयर मास्क को अपनाने से पहले आपको हेयर स्पा के अन्य स्टेप फॉलो करने होंगे. जैसे-
सबसे पहले हेयर टाइप के मुताबिक हेयर शैंपू इस्तेमाल करें.
इसके बाद बालों को थोड़ा सुखाकर हेयर स्पा क्रीम लगाएं और 40 मिनट बाद हल्के हाथ से हेड मसाज करें.
अब आपको बालों को भाप देनी है और फिर कंडीशनर लगाकर बालों को धोना है. इसके बाद ही हेयर मास्क का इस्तेमाल किया जाता है.
Egg Hair Mask: अंडे का हेयर मास्क कैसे बनाएंसामग्री
एक अंडा
दो चम्मच नारियल तेल
हेयर स्पा में एग हेयर मास्क कैसे लगाएं?
सबसे पहले एक बर्तन लेकर अंडा तोड़कर डाल लें और नारियल तेल मिलाकर फेंट लें.
अब बालों पर अंडा और नारियल तेल का हेयर मास्क लगाएं और 20 मिनट सूखने दें.
20 मिनट बाद बालों को माइल्ड शैंपू और ठंडे पानी से धो लें.
Hair Spa Benefits: हेयर स्पा करने से कौन-से फायदे मिलते हैं?बालों में हेयर स्पा करने से निम्नलिखित फायदे प्राप्त होते हैं. जैसे-
इस हेयर मास्क में मौजूद नारियल तेल बालों की डीप कंडीशनिंग करता है.
स्कैल्प से गंदगी और डैंड्रफ की समस्या से छुटकारा मिलता है.
अंडे में मौजूद प्रोटीन बालों को घना और मजबूत बनाने में मदद करता है.
अगर आपके बाल उलझे और रूखे रहते हैं, तो आपको इस हेयर प्रॉब्लम से भी छुटकारा मिलता है.
हेयर फॉल और सफेद बालों की समस्या रुक जाती है.
Disclaimerइस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी ज़ी न्यूज़ हिन्दी की नहीं है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है.