nathan lyon named the india name who is keeping him awake in the night ahead of most awaiting bgt 2024-25 | IND vs AUS : रोहित, विराट, गिल या यशस्वी! इस खूंखार बल्लेबाज ने उड़ा रखी नाथन लियोन की रातों की नींद

admin

nathan lyon named the india name who is keeping him awake in the night ahead of most awaiting bgt 2024-25 | IND vs AUS : रोहित, विराट, गिल या यशस्वी! इस खूंखार बल्लेबाज ने उड़ा रखी नाथन लियोन की रातों की नींद



India vs Australia : भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज शुरू हो चुकी है. भले ही फैंस इस सीरीज का लुत्फ उठा रहे हैं, लेकिन दुनियाभर के क्रिकेट दीवानों की निगाहें इसी साल के अंत में होने वाली भारत-ऑस्ट्रेलिया बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT) पर टिकी हैं, जिसमें रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए दौरा करेगी. भारत का लक्ष्य इतिहास ऑस्ट्रेलियाई धरती पर लगातार टेस्ट सीरीज जीतकर इतिहास रचना होगा. इस बीच ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लियोन ने एक ऐसे भारतीय बल्लेबाज का नाम बताया है, जिसने उनकी रातों की नींद उड़ा दी है.
WTC फाइनल पर टीम इंडिया का फोकस
भारतीय टीम का फोकस वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में जगह पक्की करने पर है. टीम अभी बांग्लादेश से दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही. इसके बाद न्यूजीलैंड से तीन मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज भारत को खेलनी है और फिर टीम ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी, जो WTC फाइनल के लिहाज से सबसे अहम रहने वाला है. हालांकि, इस बार न सिर्फ टीम फाइनल में जगह बनाने पर फोकस कर रही होगी, बल्कि जीतने पर भी नजर होगी, जो पिछली दो बार नहीं हो पाया. 
ये भी पढ़ें : 2021 में विराट कोहली और अब गिल… बेहद शर्मनाक रिकॉर्डबुक में दर्ज हुआ शुभमन का नाम
नाथन लियोन की किसने उड़ाई नींद?
ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी टेस्ट स्पिनर नाथन लियोन ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी पर टिप्पणी की और यशस्वी जायसवाल को भारतीय बल्लेबाज बताया जो उनकी रातों की नींद हराम कर रहा है. लियोन ने खुलासा किया कि उन्होंने इंग्लैंड के स्पिनर टॉम हार्टले के साथ बातचीत की और जायसवाल का सामना करने के उनके अनुभव के बारे में पूछा, जब इस साल इंग्लिश काउंटी चैंपियनशिप में दोनों ने लंकाशायर के लिए खेले. बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच इस साल की शुरुआत में टेस्ट सीरीज हुई थी, जिसमें यशस्वी ने इंग्लैंड बॉलर्स की जमकर धुनाई की. टॉम हार्टले भी इंग्लैंड टीम का हिस्सा थे.
टॉम हार्टले से लिए टिप्स
एक पॉडकास्ट के दौरान पूर्व ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर ब्रैड हैडिन ने लियोन से पूछा कि कौन सा भारतीय बल्लेबाज ‘उन्हें रातों में जगाए रखता है.’ लियोन ने जवाब देते हुए कहा, ‘इसमें बहुत सोच-विचार करना पड़ता है. जाहिर है, मैं उनमें से अधिकांश से मिला हूं, लेकिन जायसवाल उनमें से एक हैं जिनसे मैं नहीं मिला हूं. मैंने इंग्लैंड के टॉम हार्टले के साथ उनके बारे में कुछ अच्छी बातचीत की. मुझे पता है कि हम पूरी तरह से अलग स्पिनर हैं, लेकिन जब जायसवाल ने उन्हें खेला था तो यह कुछ ऐसा है जिसे मैं उनसे सीख सकता हूं. यह उम्मीद भी है कि इसे खेल में लागू कर सकता हूं.’
ये भी पढ़ें : 24 साल के पेसर ने भारतीय ‘तिकड़ी’ को किया तहस-नहस, पहले घंटे में ढेर सूरमा बल्लेबाजयशस्वी vs लियोन
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में इन दोनों की टक्कर देखकर मजा आने वाला है. एक तरफ यशस्वी गेंदबाजों की बखिया उधेड़ने में माहिर हैं तो दूसरी ओर नाथन लियोन ने विकेट चटकाने में महारत हासिल की हुई है. लियोन अब तक अपने करियर में 530 विकेट लेकर एक्टिव खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. जायसवाल की बात करें तो उन्होंने अब तक अपने टेस्ट करियर की शानदार शुरुआत की है और नौ मैचों में तीन शतकों (दो दोहरे शतक) के साथ 1028 रन बनाए हैं. इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में उन्होंने 712 रन बनाए, जो किसी भारतीय द्वारा किसी सीरीज में बनाए गए तीसरे सबसे ज्यादा रन हैं.



Source link