Nat Sciver Brunt first ever batter in wpl history to complete 1000 runs mi vs dc wpl final 2025 | MI W vs DC W: न मंधाना न हरमन… मुंबई की इस बल्लेबाज ने किया गिलक्रिस्ट वाला कमाल, WPL में रचा इतिहास

admin

Nat Sciver Brunt first ever batter in wpl history to complete 1000 runs mi vs dc wpl final 2025 | MI W vs DC W: न मंधाना न हरमन... मुंबई की इस बल्लेबाज ने किया गिलक्रिस्ट वाला कमाल, WPL में रचा इतिहास



Nat Sciver Brunt: दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच WPL 2025 के फाइनल में एक 32 साल की बल्लेबाज ने इतिहास रच दिया. उन्होंने एक ऐसी उपलब्धि हासिल की, जो आईपीएल में ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज एडम गिलक्रिस्ट के नाम दर्ज है. इस महामुकाबले का टॉस जीतकर दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान ने मुंबई इंडियंस को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. मेग लैनिंग की टीम एक बदलाव के साथ मैदान में उतरी, जबकि हरमनप्रीत की टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ.
नैट साइवर-ब्रंट ने रचा इतिहास
दाएं हाथ की बल्लेबाज नैट साइवर-ब्रंट ने मैच में अपनी तीसरी गेंद पर ही इतिहास रच दिया और महिला प्रीमियर लीग में 1000 रन बनाने वाली पहली बल्लेबाज बन गईं. नैट साइवर-ब्रंट ने एडम गिलक्रिस्ट वाला कमाल किया, जो आईपीएल में 1000 रन पूरे करने वाले पहले बल्लेबाज हैं. नैट साइवर-ब्रंट ने अपने 29वें मैच में यह उपलब्धि हासिल की. ​​साइवर-ब्रंट लीग की शुरुआत से ही MI का हिस्सा रही हैं. उन्होंने WPL 2023 में 10 मैचों में 332 रन बनाए. WPL 2024 में उन्हें संघर्ष करना पड़ा और 9 मैचों में 172 रन ही बना सकीं. मौजूदा सीजन में वह शानदार फॉर्म में हैं.
— Women’s Premier League (WPL) (@wplt20) March 15, 2025
एलिस पेरी WPL में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की इस ऑलराउंडर के नाम लीग में 972 रन दर्ज हैं. उनके बाद दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान मेग लैनिंग का नंबर आता है, जिनके नाम 939 रन दर्ज हैं. 
WPL में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज
नेट साइवर-ब्रंट – 1021 रनएलिस पेरी – 972 रनमेग लैनिंग – 939 रनशैफाली वर्मा – 861 रनहरमनप्रीत कौर – 794 रन*
30 रन बनाकर हुईं आउट
नैट साइवर ब्रंट फाइनल मुकाबले में 30 रन की पारी खेलकर आउट हुईं. उन्होंने 28 गेंदों पर यह रन बनाए, जिसमें 4 चौके भी शामिल थे. WPL इतिहास में इस बल्लेबाज ने अब तक 8 अर्धशतक जमा दिए हैं. उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 80 रन है. 



Source link