हरदोई. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के हरदोई (Hardoi) जिले में आयोजित दलित सम्मेलन में पहुंचे भाजपा नेता नरेश अग्रवाल (Naresh Agarwal) ने बेतुका बयान दिया है. मंच से बोलते हुए नरेश अग्रवाल ने कहा कि योगी जी ने राशन दोगुना कर दिया है. 60- 65 किलो गेहूं और चावल मिलने लगा है. हमने कहा इतना कहां खाएंगे. थोड़ा बाजार में भी बेच लेंगे. उस रुपए में बच्चों के लिए कपड़े और सामान ले आएंगे और कभी कभी मूड ही बना लेंगे.
नरेश अग्रवाल ने समाजवादी पार्टी, बीएसपी और कांग्रेस पर भी हमला बोला. अपना दल को भी निशाने पर लिया. उन्होंने इसे एक जाति की पार्टी करार दिया. नरेश अग्रवाल ने दलितों को लुभाने के लिए कहा कि लोग उन्हें नरेश पासी भी कहते हैं. इस दौरान उन्होंने दलित बनने का तरीका भी बताया.
हरदोई में शहर के श्रवण देवी मंदिर परिसर में आयोजित दलित सम्मेलन में भाजपा नेता पूर्व सांसद नरेश अग्रवाल ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि योगी सरकार ने राशन दोगुना कर दिया. हमसे लोग कह रहे थे कि एक एक आदमी को 60-65 किलो गेहूं और चावल मिलने लगा है. हमने कहा इतना खाएंगे कहां से थोड़ा बाजार में बेच भी लेंगे. बाकी खा लेंगे और क्या होगा. उस रुपए में बच्चों के लिए कपड़े ले आएंगे और सामान ले आएंगे और कभी कभी मौका मिला तो मूड भी बना लेंगे. क्या अंतर पड़ता है इससे. यह भाजपा ने किया और कोई करने वाला नहीं है.
सपा, बसपा, अपना दल जातियों की पार्टियां
नरेश अग्रवाल ने कहा कि हमारी सरकार के साथ सभी जातियां हैं. हमारी पार्टी के साथ सभी जातियां हैं. एक जाति की समाजवादी पार्टी, एक जाति की बसपा और बसपा में जाति के साथ रुपया भी जोड़ लो. बिना लक्ष्मी जी के वहां टिकट भी नहीं मिलता. कांग्रेस भी लुप्त हो गई ढूंढी जा रही है कि कहां है, कौन से गड्ढे में है कांग्रेस. अपना दल, पराया दल हमें नहीं पता कहां है. तो एक-एक जाति की पार्टी क्या सरकार बना लेगी.
मुसलमान का नेता मुस्लिम नहीं, हिंदू होता है
उन्होंने कहा कि यह मानकर चलना कि मुसलमान का नेता कभी मुसलमान नहीं होता है. मुसलमान का नेता हरदम हिंदू होता है, तो पासी का नेता पासी होगा अरे हमारी कौम ही कहां है.
पासी बनने का बताया अनोखा तरीका
हमें तो नरेश पासी लोगों ने पहले से बुलाया है. हमने कहा बुलाओ. हमने एक से पूछा कि कैसे पासी बनेंगे तो उन्होंने कहा कि चारपाई के नीचे लेट जाना. पासी लोग आएंगे पानी से नहाएंगे. उस पास पानी से तुम नहा लेना तो पासी बन जाएंगे. हमने पूछा कि पक्के कैसे बने हमें बताया गया चारपाई पर लेट कर पासी नहायेगा. तुम नीचे लेट जाना और पानी से नहाना बन जाओगे पासी. हमने कहा यह भी मंजूर है.
आपके शहर से (हरदोई)
उत्तर प्रदेश
नरेश अग्रवाल बोले- योगी सरकार दे रही 65 किलो राशन, कुछ खाओ, कुछ बेचो और मूड बनाओ
UP Assembly Election : महेश गुप्ता बोले- सरकार व्यापारियों के साथ लेकिन अपराधियों पर हो रही ठांय-ठांय
हरदोई में बड़ा हादसा, कार-पिकअप में आमने-सामने भिड़ंत, 2 की मौत, 4 गंभीर घायल
यूपी चुनाव : जिन्ना पर विवाद के बाद अब मुसलमानों को साधने के लिए अखिलेश यादव ने किया कलाम को याद!
Hardoi में ज्ञान-प्रदर्शन : भैंस के आगे बीन बजाय, भैंस खड़ी पगुराय
Hardoi news: अरुणाचल में तैनात मेजर पंकज के जज्ज्बे को सलाम, दोस्त को बचाने के लिए खुद हो गए शहीद
हरदोई: चोरी के आरोप में थानाध्यक्ष समेत 7 के खिलाफ FIR दर्ज, ये है मामला
गाली देने के लिए मना किया तो दबंगों ने बुजुर्ग महिला की कर दी लाठियों से पिटाई, इलाज के दौरान मौत
चुनावी रंजिश में कोटेदार पक्ष ने प्रधान पर किया हमला: फिर अस्पताल में भिड़े दोनों पक्ष, 10 हिरासत में
UP Chunav 2022: किरणमय नंदा का दावा- यूपी से बीजेपी की होगी विदाई, सपा बनाएगी सरकार
Hardoi: बदमाशों पर कार्रवाई के लिए 6 दिन से अनशन कर रहे महंत की बिगड़ी तबीयत
उत्तर प्रदेश
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.Tags: Hardoi News, Mayawati, Naresh Agarwal controversial statement, UP chunav, विधानसभा चुनाव 2022
Source link