डॉ. संतोष कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि नापेड कंपोस्ट बनाने के लिए जमीन के ऊपर ईट का एक आयताकार टैंक बनाया जाता है और दीवारें 9 इंच चौड़ी होती है. यह टैंक 12 फीट लंबा 5 फीट चौड़ा तथा 3 फीट ऊंचा होता है. टैंक को बनाते समय नीचे की दो ईंटें जोड़ने के पश्चात तीसरी ईंट के समय जगह छोड़ कर लगाया जाता है, ताकि उसमें छेद तैयार होते जाता है. इससे जीवाणु खाद जल्दी तैयार कर देता है.