T20 World Cup 2024: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप अगले साल अमेरिका और वेस्टइंडीज की संयुक्त मेजबानी में खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट के लिए 19वीं टीम मंगलवार यानी 28 नवंबर को मिल गई. छोटे से देश नामीबिया ने इस आईसीसी टूर्नामेंट के लिए तीसरी बार क्वालिफाई किया.
टॉप पर रहकर क्वालिफाईनामीबिया क्रिकेट टीम और उसके प्रशंसकों के लिए मंगलवार को बड़ी खबर सामने आई. इस टीम ने पुरुष टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup-2024) के लिए तीसरी बार क्वालिफाई कर लिया. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने मंगलवार को बताया कि नामीबिया अफ्रीका क्षेत्र क्वालिफायर पॉइंट्स टेबल में 10 अंक और प्लस 2.643 के रनरेट के साथ टॉप पर रहा.
तीसरी बार खेलेगा टी20 वर्ल्ड कप
टी20 वर्ल्ड कप अगले साल 4 से 30 जून तक अमेरिका और वेस्टइंडीज की संयुक्त मेजबानी में खेला जाएगा. आईसीसी ने बताया कि नामीबिया ने पांचों मैच जीते और पॉइंट्स टेबल में टॉप पर रहा. नामीबिया ने तीसरी बार इस आईसीसी टी20 टूर्नामेंट में जगह बनाई. इसने अपनी वेबसाइट पर कहा, ‘नामीबिया 10 अंक लेकर टॉप पर है और अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप में जगह बना ली है.’
ये हैं 19 टीम
अफ्रीका क्षेत्र से युगांडा, कीनिया, जिम्बाब्वे और नाइजीरिया अब भी दौड़ में हैं. युगांडा ने कुछ दिन पहले जिम्बाब्वे को हराकर उलटफेर किया था. अगले टी20 वर्ल्ड कप में 20 टीमों को 4 समूहों में बांटा जाएगा. इंग्लैंड, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, भारत, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, नीदरलैंड और श्रीलंका ने पिछले टी20 विश्व कप में टॉप-8 पर रहते हुए इस टूर्नामेंट के लिए क्वालिफाई किया. वेस्टइंडीज और अमेरिका ने मेजबान होने के नाते स्वत: जगह बनाई. अफगानिस्तान, बांग्लादेश, आयरलैंड, स्कॉटलैंड और पपुआ न्यू गिनी के अलावा, कनाडा, नेपाल और ओमान भी इस बार टी20 विश्व कप में खेलते नजर आएंगे. (PTI से इनपुट)