nahid rana ready to conquer team india in test series bowls at the speed of 150 kmpd ind vs ban | IND vs BAN टेस्ट सीरीज में गदर मचाने को तैयार ये तूफानी बॉलर, 150 KMPH की रफ्तार से फेंकता गेंद

admin

nahid rana ready to conquer team india in test series bowls at the speed of 150 kmpd ind vs ban | IND vs BAN टेस्ट सीरीज में गदर मचाने को तैयार ये तूफानी बॉलर, 150 KMPH की रफ्तार से फेंकता गेंद



India vs Bangladesh Test Series 2024 : पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 2-0 की ऐतिहासिक जीत में अहम भूमिका निभाने वाले बांग्लादेश के युवा तेज गेंदबाज नाहिद राणा की निगाहें अब भारत के खिलाफ होने वाली सीरीज पर लगी हैं. 21 साल का यह पेसर लगातार 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करने में सक्षम है. पाकिस्तान के खिलाफ रावलपिंडी में दूसरे टेस्ट मैच में उन्होंने 44 रन देकर चार विकेट लिए और टीम को जीत में बड़ी भूमिका निभा. नाहिद राणा ने भारत के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज को लेकर एक बड़ा बयान दिया है.
‘हम अच्छी तरह से तैयार हैं’
बांग्लादेश क्रिकेट ने एक्स पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें राणा ने कहा, ‘निश्चित रूप से हम भारत के खिलाफ सीरीज के लिए अच्छी तरह से तैयार हैं. हमने अभ्यास शुरू कर दिया है. हम जितना अधिक अभ्यास करेंगे उतना अधिक हम मैच के लिए तैयार रहेंगे.’ टीम इंडिया को लेकर उन्होंने कहा, ‘भारत की टीम बहुत अच्छी है, लेकिन जो टीम अच्छा खेल दिखाएगी उसे जीत मिलेगी.’ 
ये भी पढ़ें : गावस्कर का ये वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ना नामुमकिन! आज तक कोई बराबरी भी नहीं कर सका
इसी साल हुआ डेब्यू
राणा ने इस साल मार्च में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था. इस मैच में उन्होंने 150 किमी प्रति घंटे से अधिक की रफ्तार से गेंदबाजी कर लोगों का ध्यान खींचा था. पाकिस्तान के खिलाफ भी उन्होंने प्रभावशाली प्रदर्शन किया. पाकिस्तान के खिलाफ अपने प्रदर्शन पर राणा ने कहा, ‘पाकिस्तान दौरे पर जाने से पहले मैंने कहा था कि मैं अपने देश के लिए कुछ हासिल करना चाहता हूं और मुझे खुशी है कि मुझसे जो उम्मीद की गई थी उस पर मैं खरा उतरा.’ 
भारत में भी दिखेगी 150 की रफ्तार? 
भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मैच 19 सितंबर से चेन्नई में खेला जाएगा, जहां की पिच से उछाल मिलने की उम्मीद है. राणा से पूछा गया कि वह क्या फिर से 152 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करने के लिए तैयार हैं, उन्होंने कहा, ‘मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए तैयार हूं. रफ्तार को लेकर आप हमेशा भविष्यवाणी नहीं कर सकते हैं. यह लय पर निर्भर करता है.’ 
ये भी पढ़ें : 26 साल के भारतीय से इम्प्रेस गांगुली, बताया टेस्ट का अगला सर्वकालिक महान खिलाड़ी
‘टीम प्लानिंग पर…’  
इस युवा बॉलर ने आगे कहा, ‘मैंने कोई गति तय नहीं की है. मैं केवल टीम की रणनीति पर अमल करने की कोशिश करता हूं. मेरे दोस्त और मेरे गांव के लोग मेरे प्रदर्शन से वास्तव में बहुत खुश हैं.’ राणा ने कहा, ‘मैं किसी की तरह नहीं बनना चाहता हूं और अपनी अलग पहचान बनाना चाहता हूं. मैं बांग्लादेश का नाहिद राणा के रूप में अपनी पहचान बनाना चाहता हूं. मैं किसी खास गेंदबाज को फॉलो नहीं करता हूं. मैंने सब से कुछ ना कुछ सीखा है.’



Source link