ना CSK और ना ही मुंबई! गावस्कर ने कहा- इस टीम के पास हैं सबसे तगड़े ओपनिंग बल्लेबाज| Hindi News

admin

Share



नई दिल्ली: आईपीएल 2022 में सभी टीमें बेहद मजबूत नजर आ रही हैं. शुरुआती मैचों से ही एक बात साफ हो गई है कि मेगा ऑक्शन में टीमों ने खिलाड़ियों के ऊपर जो पैसा उड़ाया है उससे उन्हें जमकर फायदा मिल रहा है. सभी टीमों के पास कुछ शानदार ओपनर्स भी हैं. उदाहरण के तौर पर मुंबई इंडियंस के लिए रोहित शर्मा और ईशान किशन जैसे घातक ओपनर बल्लेबाजी के लिए आते हैं. वहीं सीएसके के पास भी ऋतुराज गायकवाड़ और डेवन कॉन्वे जैसे शानदार बललेबाज हैं. लेकिन इसी बीच टीम इंडिया के पूर्व महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने बताया है कि उनक हिसाब से इस साल सबसे बेहतरीन ओपनिंग जोड़ी किस टीम के पास है. 
इस टीम के पास सबसे बेहतरीन ओपनर 
गुजरात टाइटंस (जीटी) और लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के खेल की शुरुआत 28 मार्च (सोमवार) को वानखेड़े स्टेडियम में होगी, ऐसे में सभी की निगाहें एलएसजी की सलामी जोड़ी केएल राहुल और क्विंटन डी कॉक पर होंगी. केएल राहुल और क्विंटन डी कॉक मैच की शुरुआत कर सकते हैं, इस बारे में सुनील गावस्कर ने कहा, ‘क्विंटन डी कॉक के बारे में सबसे अच्छी बात यह है कि उनके पास कप्तानी का अनुभव भी है.’ 
लखनऊ के पास ये तगड़े बल्लेबाज
गावस्कर ने कहा,  ‘वह दक्षिण अफ्रीका के कप्तान रहे हैं और खेल के सभी फॉर्मेट को जानते हैं. वह जानते हैं कि टीम को आगे कैसे बढ़ाना है.’ उन्होंने आगे कहा, ‘केएल राहुल और क्विंटन डी कॉक का दायां हाथ और बाएं हाथ का काम्बिनेशन सलामी जोड़ी को आक्रामक बनाता है और वे टीम को अच्छी शुरुआत दिला सकते हैं.’ गावस्कर ने माना है कि मौजूदा आईपीएल सीजन में लखनऊ की टीम के पास ही सबसे बेहतरीन ओपनिंग जोड़ी है.’  
इस सीजन में भी करेंगे कमाल
गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स पर एक गेमप्लान एपिसोड के दौरान कहा, ‘नई फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाड़ी केएल राहुल के लिए एक अलग चुनौती होगी, वे चाहें तो जिस तरह से उन्होंने पिछले सीजन में बल्लेबाजी की थी, वह फिर से कर सकते हैं.’ बता दें कि पिछले सीजन तक राहुल पंजाब किंग्स की कप्तानी करते थे और वो इसी टीम के लिए मयंक अग्रवाल के साथ ओपनिंग भी करते थे. इसके अलावा क्विंटन डी कॉक की बात करें तो वो रोहित शर्मा के साथ मुंबई इंडियंस के लिए ओपनिंग करते थे. 



Source link