न प्री वेडिंग पार्टी, न पोस्ट वेडिंग धमाल, चर्चा में झांसी से निकला ये आइडिया

admin

केजरीवाल के पास कितनी रकम और जायदाद? हो गया खुलासा, कोई घर-गाड़ी नहीं मगर...

Last Updated:January 15, 2025, 23:56 ISTJhansi News : आपने कभी किसी को सास बनने की पार्टी करते हुए सुना है. ये मैटर कुछ ऐसा ही है.X

प्री सासू मां पार्टी झांसी. दुनिया भर में लोग कई तरह की पार्टी करते हैं. पार्टी करनी हो तो बहाने मिल ही जाते हैं. शादी से पहले लोग अपने दोस्तों को दूल्हा और दुल्हन बनने की पार्टी देते हैं. पहली बार मदर या फादर बनने पर भी पार्टी दी जाती है. नई नौकरी से लेकर नए घर में शिफ्ट होने की पार्टी के बारे में भी आपने सुना होगा, लेकिन क्या कभी किसी को सास बनने की पार्टी करते हुए सुना है. झांसी में ऐसा ही हुआ.

पहली बार देखाये कहानी है झांसी की रहनी वाली मनीषा श्रीवास्तव की, जिनके बेटे की शादी होने जा रही है. इसकी खुशी में उन्हें अपने दोस्तों को पार्टी देने का मन किया तो मनीषा ने एक अनोखा ही आइडिया खोज निकाला. मनीषा अपने दोस्तों को ‘प्री सासू मां पार्टी’ देकर चर्चा में हैं. शहर के एक होटल में हुई ये पार्टी अब पूरे शहर में चर्चा का विषय बनी हुई है. पार्टी के दौरान महिलाओं को अलग-अलग टाइटल भी दिए गए. लोग कह रहे हैं कि सास बनने की खुशी इस तरह मनाते हुए किसी को पहली बार देखा है.

कुछ समझ न आयामनीषा श्रीवास्तव ने लोकल 18 को बताया कि वे अपने बेटे की शादी की खुशी में एक पार्टी देना चाहती थीं. काफी सोच-विचार के बाद जब कोई आइडिया समझ नहीं आया तो उनकी बेटी मोक्षा ने ‘प्री सासू मां पार्टी’ करने की बात कही. फिर क्या था, बात पक्की हो गई. इसके बाद मनीषा ने इस पार्टी की पूरी प्लानिंग बनाई. मनीषा कहती हैं कि शादी में हर कोई खुश होता है. मैं भी अपने सास बनने की खुशी इंजॉय रही हूं.
Location :Jhansi,Uttar PradeshFirst Published :January 15, 2025, 23:56 ISThomelifestyleन प्री वेडिंग पार्टी, न पोस्ट वेडिंग धमाल, चर्चा में झांसी से निकला ये आइडिया

Source link