न नाश्ता… न लंच, विराट से मुश्किल भारत के इस खिलाड़ी का डाइट प्लान, 9 साल से सिर्फ डिनर| Hindi News

admin

न नाश्ता... न लंच, विराट से मुश्किल भारत के इस खिलाड़ी का डाइट प्लान, 9 साल से सिर्फ डिनर| Hindi News



ICC Champions Trophy 2025: टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में उतरते ही अपना डंका बजा दिया. भले ही इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में फ्लॉप थे, लेकिन 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ पहले ही मैच में उन्होंने पंजा खोल कई रिकॉर्ड तोड़े. मुकाबले के बाद शमी ने अपनी फिटनेस पर हैरतअंगेज खुलासा किया. 34 साल की उम्र में उन्होंने अपना डाइट प्लान बताकर सभी को हैरान कर दिया. शमी का डाइट प्लान विराट कोहली से भी मुश्किल नजर आता है. 
केवल डिनर करते हैं शमी
भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने 34 वर्ष की उम्र में भी मैच फिट रहने के राज का खुलासा करते हुए कहा कि वह दिन में केवल एक बार भोजन करना पसंद करते हैं. उन्हें कभी भी स्वादिष्ट व्यंजनों की लालसा नहीं हुई. शमी ने स्टार स्पोर्ट्स पर क्रिकेटर से कमेंटेटर बने नवजोत सिंह सिद्धू के साथ बातचीत में कहा, ‘2015 के बाद मैं दिन में केवल एक बार भोजन करता हूं. मैं केवल रात का खाना खाता हूं. न नाश्ता, न दोपहर का भोजन, ऐसा करना बहुत मुश्किल है लेकिन एक बार जब आपको इसकी आदत हो जाती है तो यह बहुत आसान हो जाता है.’
बांग्लादेश के खिलाफ झटके 5 विकेट
शमी ने चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के बांग्लादेश के खिलाफ पहले मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए पांच विकेट हासिल किए थे. इस बीच वह वनडे में सबसे कम मैच में 200 विकेट हासिल करने वाले भारतीय गेंदबाज बने थे. यह तेज गेंदबाज टखने की चोट के कारण वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल के बाद 14 महीने तक बाहर रहा. उन्हें इस चोट के लिए सर्जरी करानी पड़ी थी. शमी ने कहा कि जब वह चोट से उबर रहे थे तो उनका वजन काफी बढ़ गया था और वापस पहले वाली स्थिति में आने के लिए उन्हें लगभग नौ किलो वजन कम करना पड़ा.
ये भी पढ़ें… AUS vs ENG: पाकिस्तान में जन-गण-मन, लाहौर के लाइव मैच में ब्लंडर, स्टेडियम में मची खलबली
90 किलो के हो गए थे शमी
शमी ने इंजरी के दौरान अपने वजन को लेकर कहा, ‘रिहैबिलिटेशन के दौरान मैंने लगभग नौ किलो वजन कम किया. मेरा वजन लगभग 90 किलो तक पहुंच गया था. मेरी सबसे अच्छी बात क्या है कि मैं स्वादिष्ट व्यंजनों की लालसा नहीं रखता हूं. मैं मिठाइयों से हमेशा दूरी बनाकर रखता हूं.’ 23 फरवरी को टीम इंडिया पाकिस्तान के खिलाफ हाईवोल्टेज मुकाबला खेलने उतरेगी. देखना दिलचस्प होगा कि शमी इस मैच में कैसा प्रदर्शन करते हैं. 



Source link