N Jagadeesan Run: तमिलनाडु के बल्लेबाज नारायण जगदीशन ने विजय हजारे ट्रॉफी वनडे क्रिकेट टूर्नामेंट में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ 141 गेंद में 277 रन की पारी खेलकर लिस्ट ए क्रिकेट में सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर का विश्व रिकॉर्ड बनाने के बाद कहा कि मैच के दौरान उनका एकमात्र लक्ष्य पूरे 50 ओवर तक बल्लेबाजी करना था.
एन जगदीशन ने बनाया ये रिकॉर्ड
26 साल के जगदीशन ने 2002 में ग्लेमोर्गन के खिलाफ सरे के एलिस्टेयर ब्राउन के 268 रन के सर्वाधिक लिस्ट ए स्कोर के रिकॉर्ड को तोड़ा. जगदीशन ने इस पारी के दौरान भारत की ओर से सर्वाधिक लिस्ट ए स्कोर के रोहित शर्मा के रिकॉर्ड को भी तोड़ा, जिन्होंने श्रीलंका के खिलाफ एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में 264 रन बनाए थे. जगदीशन ने इस पारी के बाद कहा, ‘बहुत अच्छा लग रहा है.’
लगाया लगातार पांचवा शतक
लगातार पांचवें मैच में शतकीय पारी खेलने वाले इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने कहा, ‘सिर्फ इस मैच में ही नहीं बल्कि हर मैच में मेरा एकमात्र उद्देश्य 50 ओवर खेलना है. विरोधी टीम कौन है इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. मेरे लिए क्रीज पर बने रहना एक प्रक्रिया की तरह है.’
तमिलनाडु ने इस मैच में दो विकेट पर 506 रन बनाए जो पुरुष लिस्ट-ए क्रिकेट में सर्वाधिक टीम स्कोर है. पिछला रिकॉर्ड इंग्लैंड के नाम था, जिसने इस साल की शुरुआत में नीदरलैंड के खिलाफ चार विकेट पर 498 रन बनाए थे. भारत में लिस्ट ए में पिछला सर्वाधिक टीम स्कोर मुंबई के नाम था, जिसने 2021 में जयपुर में पुडुचेरी के खिलाफ चार विकेट पर 457 रन बनाए थे. ग्रुप सी के इस मैच में तमिलनाडु ने 435 रन से जीत दर्ज की जो लिस्ट ए मुकाबले में जीत का सबसे बड़ा अंतर है.
बल्लेबाजी पर दूंगा ध्यान
एन जगदीशन ने कहा, ‘मैं अपनी बल्लेबाजी और कीपिंग पर काफी काम कर रहा हूं और खासकर अपनी फिटनेस पर. मैं पिछले कुछ समय से ऐसा कर रहा हूं. आखिरकार जब मैं रन बनाता हूं तो मुझे अच्छा लगता है.’
कर दी सबसे बड़ी साझेदारी
एन जगदीशन ने बी साई सुदर्शन के साथ पहले विकेट के लिए 416 रन जोड़े जो लिस्ट ए क्रिकेट में किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड है. सुदर्शन ने 102 गेंद में 19 चौकों और दो छक्कों की मदद से 154 रन बनाए.
उन्होंने सुदर्शन के साथ साझेदारी के बारे में पूछे जाने पर कहा, ‘यह आश्चर्यजनक रहा है. मुझे साईं के साथ बल्लेबाजी करना पसंद है. हम एक दूसरे के पूरक हैं. हम विकेटों के बीच तेजी से दौड़ लगाते हैं, यह ऐसी चीज है जिसके बारे में हम वास्तव में अच्छा महसूस करते हैं. हम एक दूसरे के साथ का आनंद लेते हैं.’
(इनपुट: भाषा)
ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर