India vs Australia 5th Test: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज ड्रॉ की उम्मीद से उतरी टीम इंडिया पहले दिन नाजुक नजर आई. कप्तान जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया. लेकिन बुमराह एंड कंपनी 200 के अंदर की सिमट गई. पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज मार्क वॉ ने इसका राज खोल दिया है. उन्होंने इसका कारण पिच को बताया, जिसमें घास के चलते बहुत अधिक मूवमेंट देखने को मिला.
ऋषभ पंत हुए चोटिल
टीम इंडिया की तरफ से स्टार बल्लेबाज ऋषभ पंत ने सबसे ज्यादा 40 रन बनाए. इस बीच उन्हें कई बार तेज तर्रार गेंद लगी. एक गेंद उनके हेलमेट पर लगी तो एक उनके हाथ पर, पंत को इसके लिए उपचार भी लेना पड़ा. मार्क वॉ ने बताया अगर भारतीय टीम 200 का स्कोर करती तो इस मैच में जान बनी रहती. अब टीम इंडिया को 185 डिफेंड करने के लिए पापड़ बेलने पड़ेंगे.
क्या बोले मार्क वॉ?
मार्क वॉ ने फॉक्स स्पोर्ट्स पर कहा, ‘रन बनाना अविश्वसनीय रूप से कठिन है. मुझे लगता है कि अगर आप 200 रन बनाते और परिस्थितियां अपेक्षाकृत समान रहतीं. मुझे वास्तव में लगता है कि यह एक अच्छा स्कोर होता. मैंने सिडनी में ऐसा हरा विकेट कभी नहीं देखा. ड्राइव करना मुश्किल है, यह थोड़ा टेनिस बॉल जैसा है और वहां बहुत अधिक मूवमेंट है.’
ये भी पढ़ें.. IND vs AUS: रोहित की खबर सुनकर हैरान रह गए पोटिंग, रेस्ट देना बस बहाना, कह दी बड़ी बात
फेल हुए भारतीय बैटर
सिडनी टेस्ट के लिए भारतीय टीम में काफी उथल-पुथल देखने को मिली. कप्तान रोहित शर्मा को ही टीम से ड्रॉप करना पड़ा. शुभमन गिल की वापसी हुई लेकिन वह फुस्स साबित हुए. पहले दिन भारत ने स्कोरबोर्ड पर 185 रन लगाए. जवाब ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 9 रन पर उस्मान ख्वाजाके रूप में पहला विकेट गंवा दिया है.