न 1 भी ईंट लगी-न सीमेंट इस्तेमाल हुआ…ये घर है या कोई अजूबा, शानदार जुगाड़ देख लोग कह रहे ‘वाह’

admin

न 1 भी ईंट लगी-न सीमेंट इस्तेमाल हुआ...ये घर है या कोई अजूबा, शानदार जुगाड़ देख लोग कह रहे 'वाह'

महराजगंज: आजकल लोग घरों को बनाने में कोई कसर नहीं चोड़ते. बड़े, विशाल और सुंदर-सुंदर कई घर आपने देखें होंगे. लेकिन जिस घर की हम बात कर रहे हैं वो कुछ ज्यादा खास है. इस घर को बनाने में न तो 1 भी ईंट का इस्तेमाल हुआ है. न ही सीमेंट का. दरअसल, गुजरात से आए कारीगरों ने बांस की लकड़ी से दो मंजिला डिजाइन तैयार किया है. जिले के लोगों के लिए यह बम्बू हाउस एक पर्यटन का हिस्सा बन गया है.

इस बम्बू हाउस का शानदार डिजाइन ने इसे महराजगंज जिले में चर्चा का विषय बना दिया है. बास का प्रयोग कर बनाया यह डिजाइन तैयार किया गया है, जिसको देखने के लिए दूर–दूर से लोग आ रहे हैं. बास की लकड़ियों से बने होने की वजह से यह पर्यावरण के भी अनुकूल है और खूबसूरत डिजाइन के साथ ही टिकाऊ है.

अनोखे बम्बू हाउस ने मचाई धूम इसको बनाने के लिए गुजरात से आए कारीगर सागर ने लोकल 18 से बातचीत के दौरान बताया कि वह काफी लंबे समय से बम्बू हाउस बना रहे हैं. वह ज्यादातर काम कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर करते हैं और उन्हें ज्यादा काम भी इसी में अनुसार मिलता है. उन्होंने बताया कि इसमें पूरी तरह बास का प्रयोग किया जाता है. हालांकि कहीं–कहीं मजबूती के लिए लोहे का प्रयोग किया जाता हैं जिससे खूबसूरत डिजाइन के साथ ही मजबूती भी आ जाती है. उन्होंने बताया कि खासकर बास की सहायता से रेस्टॉरेंट को बनाया जाता है.

देखने के लिए लग रही लोगों की भीड़ महराजगंज जिले के चौक क्षेत्र के धरमौली में बन रहे इस बम्बू हाउस को देखने के लिए लोगों की भीड़ इकठ्ठा हो रही है. जो भी इसे देखने आ रहा है इसके डिजाइन की तारीफ कर रहे हैं. बहुत से लोग जो देखने के लिए यहां आ रहे हैं वो इस जगह पर फोटो खिंचवा रहे हैं. आने वाले समय में यह पूरा क्षेत्र एक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित होने वाला है.

इसे भी पढ़ें – ऊपर से सफेद और अंदर से लाल…यूपी में मिलने वाले इस अमरूद का नहीं कोई जवाब, विदेश तक है फेमस

अक्सर वायरल होते हैं बम्बू हाउस के वीडियोऐसा पहली बार नहीं हुआ कि बम्बू हाउस को देखने के लिए लोगों की भीड़ लगी हो. अक्सर इंटरनेट पर शानदार जुगाड़ से जुड़े वीडियोज सामने आते हैं, जिनपर मिलियन की संख्या में व्यूज होते हैं.
Tags: Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : December 7, 2024, 09:10 IST

Source link