मयंक यादव नहीं, पहले टी20 में Bazooka की तरह फायर करने लगा ये गेंदबाज, पहली बार मिल सकता है टेस्ट में मौका!

admin

मयंक यादव नहीं, पहले टी20 में Bazooka की तरह फायर करने लगा ये गेंदबाज, पहली बार मिल सकता है टेस्ट में मौका!



टीम इंडिया का एक गेंदबाज इन दिनों क्रिकेट के मैदान पर जमकर कहर मचा रहा है. बांग्लादेश के खिलाफ रविवार को ग्वालियर में खेले गए पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में इस खूंखार गेंदबाज ने अपनी कातिलाना तेज गेंदबाजी से समां बांध दिया. पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में भारत का यह तेज गेंदबाज मानों Bazooka की तरह फायर करने लगा. यहां बात मयंक यादव की नहीं हो रही, बल्कि टीम इंडिया के एक अन्य खूंखार गेंदबाज की हो रही है. इस तेज गेंदबाज ने अपनी घातक बॉलिंग से टीम मैनेजमेंट का मन मोह लिया है. सेलेक्टर्स इस खिलाड़ी को पहली बार भारत की टेस्ट टीम में खेलने का मौका दे सकते हैं.
पहली बार मिल सकता है टेस्ट में मौका
भारत के बाएं हाथ के खतरनाक तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को पहली बार भारत की टेस्ट टीम में खेलने का मौका मिल सकता है. टीम इंडिया को इसी महीने अपने ही घर में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज 16 अक्टूबर से 1 नवंबर तक चलेगी. अर्शदीप सिंह के हालिया प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए पहली बार भारत की टेस्ट टीम में सेलेक्ट किया जा सकता है. न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अर्शदीप सिंह का प्रदर्शन अच्छा रहता है तो उन्हें 22 नवंबर 2024 से शुरू होने वाली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया ले जाया जा सकता है.
पहले टी20 में Bazooka की तरह फायर करने लगा ये गेंदबाज
अर्शदीप सिंह ने रविवार को बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में कातिलाना गेंदबाजी की. अर्शदीप सिंह ने 3.5 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट झटके. अर्शदीप सिंह को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया और उन्होंने कहा कि उन्होंने मैदान पर चल रही हवा का अच्छा इस्तेमाल किया. ग्वालियर में रविवार को खेले गए पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में अर्शदीप सिंह ने परवेज हुसैन एमोन (8), लिटन दास (4) और मुस्तफिजुर रहमान (1) के विकेट चटकाए. अर्शदीप सिंह ने मैच के दौरान तस्कीन अहमद का एक गजब का रन आउट भी किया.
स्पेशल टैलेंट है ये गेंदबाज
अर्शदीप सिंह लगातार 140+ Kmph की गति से गेंदबाजी करने में माहिर हैं. तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह घातक यॉर्कर मारने में भी माहिर हैं. अर्शदीप सिंह ने दुनियाभर के बल्लेबाजों के छक्के छुड़ाए हैं. अर्शदीप सिंह के पास बदल-बदल कर ‘वाइड यॉर्कर’ और ‘ब्लॉक-होल’ में गेंदबाजी करने की क्षमता है. अर्शदीप सिंह ने भारत के लिए 8 वनडे और 55 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. अर्शदीप सिंह ने वनडे मैचों में 12 विकेट और टी20 इंटरनेशनल मैचों में 86 विकेट झटके हैं. अर्शदीप सिंह ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सबसे ज्यादा 17 विकेट झटके थे.
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए ठोका दावा
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए अर्शदीप सिंह जैसे तेज गेंदबाज की टीम इंडिया को बहुत जरूरत है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की हाईप्रोफाइल टेस्ट सीरीज 22 नवंबर से पर्थ में शुरू होगी. भारत को ऑस्ट्रेलिया की धरती पर 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 नवंबर 2024 से 7 जनवरी 2025 तक 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ये पांच टेस्ट मैच क्रमश: पर्थ, एडिलेड, ब्रिस्बेन, मेलबर्न और सिडनी में खेले जाएंगे. बता दें कि भारत ने ऑस्ट्रेलिया में पिछली दो सीरीज जीती हैं. भारत ने 2018-19 और 2020-21 के ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर टेस्ट सीरीज जीतकर इतिहास रचा था. भारत ने दोनों ही मौकों पर कंगारू टीम को 2-1 से मात दी थी.
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज का शेड्यूल (भारतीय समयानुसार)
पहला टेस्ट मैच – 19 नवंबर 2024 से 26 नवंबर 2024, सुबह 8:00 बजे, पर्थ
दूसरा टेस्ट मैच – 6 दिसंबर 2024 से 10 दिसंबर 2024, सुबह 9:30 बजे, एडिलेड
तीसरा टेस्ट मैच – 14 दिसंबर 2024 से 18 दिसंबर 2024, सुबह 5:30 बजे, ब्रिस्बेन
चौथा टेस्ट मैच – 26 दिसंबर 2024 से 30 दिसंबर 2024, सुबह 5:30 बजे, मेलबर्न
पांचवां टेस्ट मैच – 3 जनवरी 2025 से 7 जनवरी 2025, सुबह 5:30 बजे, सिडनी



Source link