MUZAFFARNAGAR: टोल कर्मियों के साथ मारपीट मामले में 3 गिरफ्तार, कड़ी कार्रवाई में जुटी पुलिस

admin

MUZAFFARNAGAR: टोल कर्मियों के साथ मारपीट मामले में 3 गिरफ्तार, कड़ी कार्रवाई में जुटी पुलिस



रिपोर्ट- बिनेश पंवार मुजफ्फरनगर. उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के एक टोल प्लाजा पर मारपीट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो नगर कोतवाली क्षेत्र के सहारनपुर मुजफ्फरनगर स्टेट हाईवे पर स्थित रोहाना टोल प्लाजा का है. जहां एक लोकल ट्रक चालक ने अपने साथियों के साथ मिलकर टोल कर्मियों के साथ मारपीट और तोड़फोड़ की है. फिलहाल पूरे मामले में जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर हिरासत में ले लिया है.

वहीं पूरे मामले को लेकर रोहाना टोल प्लाजा के मैनेजर वीरेंद्र विक्रम सिंह चौहान का कहना है कि, दिनांक 28 दिसंबर को देर शाम को करीब 7:30 बजे बूथ पर बैठे कर्मचारी ने टोल पार कर रहे ट्रक ड्राइवर से कहा कि, गाड़ी ओवरलोड लग रही है. ऐसे में गाड़ी को कांटे पर लेकर जाना होगा. इसका वजन करा लीजिए ओवरलोड होगा तो आप पेमेंट करना नहीं तो आप चले जाना. इस पर ड्राइवर और कंडक्टर ने बूथ पर बैठे कर्मचारी से गाली-गलौज करनी शुरू कर दी. शोर शराबा सुनकर टोल सुपरवाइजर मौके पर पहुंचे और कहा कि अपने मालिक से बात करा दीजिए. सुपरवाइजर ने जब उनसे नंबर मांगा तो ड्राइवर ने उनका फोन छीन लिया. इतने में धक्का-मुक्की होने लगी.

जिसके बाद हमें जानकारी मिली तो हम देवबंद से मौके पर पहुंचे. इसी बीच गाड़ी मालिक अपने साथ 20 से 25 लोगों को लेकर पहुंच गया और हमारे सिक्योरिटी से लड़ाई शुरु कर दी. उन्होंने हमारे सिक्योरिटी को काफी मारा है. जिससे उनको गंभीर चोटें आई हैं. हमारा बूथ नंबर-2 भी उन लोगों ने तोड़ दिया. जिसके बाद हमने जाकर के थाने में लिखित तहरीर दी है.

आरोपियों के खिलाफ कार्रावई में जुटी पुलिसइस बारे में अधिक जानकारी देते हुए एएसपी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि एक ओवरलोड ट्रक को लेकर ट्रक चालक ने अपने साथियों के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया है. जिसके बाद टोल मैनेजर वीरेंद्र विक्रम सिंह चौहान द्वारा इस मामले में 3 नामज़द लोगों के साथ साथ 10 से 15 अज्ञात लोगों के विरुद्ध नगर कोतवाली में शिकायत की गई. जिसपर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 147, 149, 323, 504, 506 और 427 में मुकदमा दर्ज कर तीन आरोपी उस्मान, नसीम और शहवाज को गिरफ़्तार कर जेल भेज दिया है. जबकि अन्य आरोपियों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है. जिसमें अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : December 31, 2022, 17:13 IST



Source link