रिपोर्ट- अनमोल कुमार
मुजफ्फरनगर. जनपद मुजफ्फरनगर के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर सोमवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस का आयोजन किया गया. इसमें उच्च जोखिम वाली गर्भवती को चिन्हित कर उनके इलाज करने के साथ पोषण युक्त आहार की जानकारी प्रदान की गई.
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. महावीर सिंह फौजदार ने बताया कि जनपद के स्वास्थ्य केन्द्रों पर प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस का आयोजन किया गया और गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच कर गर्भस्थ शिशु और स्वयं की देखभाल के बारे में बताते हुए पोषण युक्त आहार के बारे में जानकारी दी गई. इस अवसर पर गर्भवती महिलाओं के हीमोग्लोबिन, ब्लड प्रेशर, शुगर, एचआईवी, सिफलिस आदि की जांच की गई.
प्रसव के प्रति महिलाओं को जागरूक करना उद्देश्य
मुख्य चिकित्सा अधिकारी (आरसीएच) डॉ. राजीव निगम ने बताया कि गर्भवती को विशेष जांच सेवा व उचित परामर्श प्रदान करने के साथ संस्थागत प्रसव के प्रति जागरूक करना इस अभियान का उद्देश्य है. उन्होंने बताया कि जच्चा-बच्चा की सुरक्षा के लिए गर्भावस्था के दौरान प्रसव पूर्व जांच कराना आवश्यक है. प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस के तहत सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर शिविर लगाकर चिकित्सक गर्भवती की प्रसव पूर्व जांच की गई.
अत्यधिक रक्तस्राव से महिला की जान को रहता है खतरा
इस मौके पर गर्भवती को फल व पौष्टिक आहार का भी वितरण किया गया. उन्होंने बताया कि अत्यधिक रक्तस्राव से महिला की जान को खतरा रहता है. प्रसव पूर्व जांच में यदि खून की कमी होती है तब ऐसी महिलाओं को आयरन की गोली के साथ पोषक पदार्थों के सेवन के विषय में सलाह दी जाती है.
हर गर्भवती को इस योजना का लाभ उठाना चाहिए
लाभार्थी महिला सोनिका शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस हर गर्भवती के लिए वरदान साबित हो रहा है. सभी जांच निशुल्क मिल रही हैं. जिससे आर्थिक सहयोग भी मिल रहा है. इसके साथ-साथ स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता और आने वाले बच्चे की देखभाल कैसे करनी है इसको लेकर भी जानकारी मिल रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Latest hindi news, Muzaffarnagar news, UP newsFIRST PUBLISHED : April 11, 2023, 12:08 IST
Source link