Last Updated:February 28, 2025, 23:51 ISTBareilly Latest News : दिल्ली की रहने वाली रहीमा को उत्तर प्रदेश के बरेली के बहेड़ी थाना इलाके के दीपक मौर्य से प्यार हो गया. अपने प्यार की खातिर मुस्लिम युवती रहीमा ने इस्लाम धर्म छोड़कर सनातन धर्म अपना लिया. उस…और पढ़ेंदिल्ली के सीलमपुर की रहने वाली रहीमा ने बरेली के दीपक मौर्य से मंदिर में रचाई शादी, अपनाया सनातन धर्म..रामविलास सक्सेना. बरेली. तीन तलाक और हलाला का सामना न करना पड़े इसके लिए उसने सात जन्मों तक साथ निभाने वाले धर्म को अपना लिया. दिल्ली की रहने वाली रहीमा अब हिंदू धर्म अपनाकर रिद्धिमा बन गई. रहीमा ने बरेली के ही एक गांव में पहुंचकर अपने प्यार को ढूंढ लिया. दोनों ने बरेली के एक मंदिर में शादी कर ली. हिंदू लड़के से शादी करने के बाद रहीमा ने अपने परिवार पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं. रहीमा और दीपक की शादी के वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं.
वायरल वीडियो पर अगर भरोसा करें तो दिल्ली के नॉर्थ ईस्ट सीलमपुर की रहने वाली रहीमा और बरेली के थाना बहेड़ी इलाके के एक गांव का रहने वाला दीपक मौर्य दोनों ही दिल्ली की एक कंपनी में काम करते थे. रहीमा तीन तलाक और हलाला जैसे बातों को सुन-सुनकर परेशान रहती थी, इसलिए वह इस्लाम छोड़कर हिंदू धर्म के किसी लड़के से शादी करना चाहती थी. कंपनी में काम करने के दौरान रहीमा की ये चाहत पूरी हुई. रहीमा को दीपक मौर्य से मोहब्बत हो गई.
ट्रेन में टिकट चेक कर रहा था TT, अचानक आई GRP, कहा- ‘तलाशी दीजिए’, जवाब सुनते ही मची भगदड़!
दीपक मौर्य ने कहा तुम मुसलमान हो और हम हिंदू हैं. हमारे परिवार के लोग तो मान जाएंगे लेकिन रहीमा तुम्हारे परिवार के लोग नहीं मानेंगे. इसके बाद दीपक मौर्य वापस बरेली आ गया लेकिन रहीमा को इस्लाम से घुटन हो रही थी.
मुस्लिम युवती ने मंदिर में लिए सात फेरे, सनातन धर्म अपनाते ही बोली – ‘मुझसे गलती हुई है लेकिन..’
बताया जा रहा है कि 2 दिन पहले रहीमा दिल्ली से बरेली पहुंची जहां उसने दीपक के साथ बरेली के एक मंदिर में सात फेरे लेकर जनम-जनम के लिए नाता जोड़ लिया. इस दौरान दोनों ने एकदूसरे के गले में जयमाल डाली. दीपक ने रहीमा की मांग में सिंदूर भरकर उसे हमेशा हमेशा के लिए अपना बना लिया. फिलहाल बरेली में रहीम और दीपक की शादी इस वक्त सुर्खियां बनी हुई है. जब रहीमा और दीपक की शादी के वीडियो वायरल हुई तो पुलिस ने भी अब अपनी जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
Location :Bareilly,Bareilly,Uttar PradeshFirst Published :February 28, 2025, 23:46 ISThomeuttar-pradeshमुस्लिम युवती ने रचाई शादी, सात फेरे लेते ही बताया क्यों अपनाया सनातन धर्म?