मुस्लिम युवती ने मंदिर में लिए सात फेरे, सनातन धर्म अपनाते ही बोली – ‘मुझसे गलती हुई है लेकिन..’

admin

आ गई पाक के जख्म हरे होने की तारीख, मारे गए आतंकियों की कब्र पर बिलखेंगे

Last Updated:February 25, 2025, 23:00 ISTBareilly Latest News : उत्तर प्रदेश के बरेली में मुस्लिम युवती दानिया खान ने इस्लाम धर्म छोड़कर हिंदू युवक हर्षित यादव से मंदिर में शादी कर ली. दानिया ने सनातन धर्म अपना लिया. सात फेरे लेने के बाद उसने ऐसा बयान …और पढ़ेंबरेली की दानिया खान ने मजहबी दीवार तोड़कर हर्षित यादव से रचाई शादी…रामविलास सक्सेना. बरेली. बरेली की दानिया नाज ने मजहबी दीवार तोड़कर हर्षित को अपनाया. पिता ने अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया तो दानिया ने सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मदद की गुहार लगाई है. बेहद ही चर्चित और हाई प्रोफाइल दानिया ये लव स्टोरी बेहद सुर्खियों में है. दानिया ने मुस्लिम धर्म छोड़कर हिंदू प्रेमी से शादी की है. इसी से नाराज होकर उनके पिता ने बेटी दानिया की ससुराल वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है.

गले में मंगलसूत्र और मांग में सिंदूर सजाए बरेली की दानिया पैदाइशी मुस्लिम है. उसकी दोस्ती हर्षित यादव नाम के एक अपने क्लासमेट से हो गई. दानिया ने करीब एक सप्ताह पहले एक मंदिर में हर्षित यादव से शादी कर ली. इसकी जानकारी जब दानिया के पिता को हुई तो उन्होंने बरेली के ही थाना प्रेम नगर में हर्षित यादव उसके पिता सहित आधा दर्जन लोगों के खिलाफ अपहरण सहित गंभीर धारा मुकदमा दर्ज करवा दिया. मुकदमा दर्ज होने के बाद जब पुलिस ने मुकदमा के आधार पर शिकंजा कसा तो दानिया ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और बरेली के एसपी से मदद की गुहार लगाई है. दानिया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिये अपना वीडियो वायरल करते हुए कहा है कि हर्षित यादव और उनके रिश्तेदारों को पुलिस बिल्कुल भी परेशान ना करें. मैं बहुत खुश हूं. मैंने अपनी मर्जी से शादी की है.

दानिया ने अपने पिता से अपील करते हुए कहा है कि ‘पापा मैं बालिग हूं. मैने अपनी मर्जी से शादी की है. बहुत खुश हूं, इसलिए अपहरण का मुकदमा वापस ले लें. खुद और पुलिस से उसे और उसके ससुराल वालों को परेशान ना करवाएं.’

एक अन्य वीडियो में दानिया कह रही है, ‘मेरी फैमिली और मेरे ऊपर अंगुली उठाने से पहले अपना खानदान देखिए. मेरी फैमिली की कोई गलती नहीं है. मेरे घरवालों को इसमें शामिल न करें. गलती मैंने की है, मेरे घरवालों ने नहीं. उन्होंने मुझे बहुत अच्छी परिवरिश दी है. मैंने उनके साथ गलत किया तो आप मुझे कहें, परिवारवालों को नहीं.’

वहीं अब पुलिस अधिकारियों की मानें तो पिता की शिकायत के आधार पर हर्षित यादव सहित आधा दर्जन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. मुकदमा की विवेचना चल रही है. जल्दी ही दानिया का अदालत के समक्ष बयान करवाकर कानूनी कापूरी की जाएगी.

एसपी सिटी मानुष पारीक ने बताया, ’20 फरवरी को दानिया के पिता ने तहरीर दी थी. तहरीर के आधार थाना प्रेमनगर में मुकदमा दर्ज किया गया है. मुकदमे में कार्रवाई विचाराधी है. दानिया के बयान मजिस्ट्रेट के समक्ष करवाए जाएंगे. उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.’
Location :Bareilly,Uttar PradeshFirst Published :February 25, 2025, 23:00 ISThomeuttar-pradeshमुस्लिम युवती ने रचाई शादी, सनातन धर्म अपनाते ही बोली – ‘मुझसे गलती हुई पर..’

Source link