हाइलाइट्समुस्लिम युवक ने CM योगी को रामभजन सुनाया.CM योगी ने मुस्लिम युवक की पीठ थपथपाईगोरखपुर: शनिवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दिव्यांगजन रेनबो फेस्टिवल में पहुंचे थे. यहां उन्होंने योगीराज बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह में राजकीय दृष्टिबाधित बालक इंटर कॉलेज की ओर से आयोजित दिव्यांगजन रेनबो फेस्टिवल का उद्घाटन किया. इस दौरान एक ऐसी घटना घटी जो अब सोशल मीडिया पर वायरल है.
CM योगी ने कार्यक्रम के दौरान दिव्यांगजनों के उत्पादों की प्रदर्शनी का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान एक मुस्लिम दिव्यांग द्वारा लगाए स्टाल पर मुख्यमंत्री पहुंचे. वहां खड़े एक दिव्यांग ने मुख्यमंत्री से दो लाइन सुनाने की अनुरोध किया. इसके बाद उन्होंने हंसकर सुनाने की सहमति दी. इसके बाद जो हुआ वह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
What has Yogi ji done to Uttar Pradesh pic.twitter.com/9Kct1XNo5A
— Megh Updates ™ (@MeghUpdates) February 3, 2024
पढ़ें- सीएम योगी ने दी लास्ट वॉर्निंग, कहा- अगर बदमाशी करने की कोशिश की तो होगा राम नाम सत्य
वायरल वीडियो करीब 44 सेकंड का है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि दिव्यांग मुस्लिम युवक ने पहले गुरू ब्रह्मा गुरू विष्णु, गुरु देवो महेश्वरा गुरु साक्षात परब्रह्म, तस्मै श्री गुरुवे नम: पूजा मूल मंत्र को सुनाया. इसके बाद उन्होंने राम सिया राम भजन के बोल भी मुख्यमंत्री को सुनाए. बोल सुनते ही सीएम योगी ने तालियां बजाते हुए बहुत सुंदर बोलते हुए दिव्यांग का अभिवादन किया और उनकी पीठ थपथपाते हुए उनका हौंसला बढ़ाया.
इस दौरान सीएम योगी के साथ गोरखपुर के सांसद रवि किशन भी मौजूद थे. मुस्लिम युवक से राम भजन के बोल सुनते ही एम योगी और पीछे खड़े सांसद रवि किशन मुस्कुराने लगे. फिर उन्होंने पूछा कहां से हैं ये. फिर उन्होंने युवक की तारीफ करते हुए कहा बहुत सुंदर-बहुत सुंदर. मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम स्थल पर दिव्यांगजन को ट्राइसाइकिल और सहायक उपकरणों का वितरण भी किया. 100 दिव्यांगजन को ट्राइसाइकिल, 30 को मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल प्रदान की गई.
.Tags: CM Yogi, CM Yogi Aditya Nath, Viral newsFIRST PUBLISHED : February 4, 2024, 07:49 IST
Source link