रिपोर्ट- अखिलेश कुमार
बहराइच. उत्तर प्रदेश के बहराइच जिला में समुदाय विशेष के युवकों द्वारा जबरन किडनैपिंग की वारदात पुलिस प्रशासन पर कई तरह के सवाल खड़े कर रही है. दरअसल मामला रानीपुर थाना क्षेत्र के एक गांव का है, जहां विशेष समुदाय के युवकों ने फिल्मी स्टाइल में गांव की दो हिन्दू लड़कियों को कार में जबरन बैठाकर अगवा कर फरार हो गए. वहीं, मामला दो समुदायों से जुड़ा होने के कारण गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है. हालांकि पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए अपहरण की धाराओं में केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
वहीं, पुलिस से आप बीती बताते हुए वारदात के वक्त मौजूद छोटी बहन आराधना ने बतया कि तीनों बहनें शौच के लिए गईं थी. वापस लौटते समय जब मैं थोड़ा आगे निकल गई, तो पीछे मुड़कर देखा तो गांव के ही इम्तियाज और छोटकउ दोनों बहनों को गोदी में उठाकर ले जा रहे थे. इस दौरान आरोपियों ने मुझे धमकी दी की कि किसी को बतया तो दोनों बहनों को मार देंगे. मैं चिल्लाई, लेकिन तब तक दोनों बहनों को गाड़ी में डालकर भाग चुके थे. वारदात के बाद पीड़िता की मां ने सीएम योगी आदित्यनाथ से मदद की गुहार लगाई है.
खुलासे के लिए 4 टीमों का गठनमामला दो समुदायों से जुड़ा होने के कारण पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा मौके पर पहु़चे और एसपी सिटी के नेतृत्व में मामले के खुलासे के लिए 4 टीमों का गठन कर दिया है. साथ ही पुलिस 15 संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. साथ ही साथ पुलिस इम्तियाज और छोटकउ की कॉल डिटेल खंगाल रही है. हालांकि घटना के कुछ ही समय बाद से दोनों के नंबर बंद हैं. फिलहाल पुलिस टीम, सर्विलांस टीम, एसओजी टीम और स्थानीय थाने की टीम लगी हुई है. एसपी सिटी कुंवर ज्ञानंजय सिंह का कहना है कि जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा और अपहरण की हुई लड़कियों को सकुशल बरामद किया जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Bahraich news, Up crime news, UP policeFIRST PUBLISHED : March 15, 2023, 08:54 IST
Source link