मुस्लिम समाज ने खुद तोड़ी 100 साल पुरानी मस्जिद! चौंक गई पुलिस, वजह जान झूम उठेगा दिल – Muslim community people reaches Mosque happily demolished its worship place willingly in Bareiily UP Police administration got shocked to know reason

admin

मुस्लिम समाज ने खुद तोड़ी 100 साल पुरानी मस्जिद! चौंक गई पुलिस, वजह जान झूम उठेगा दिल - Muslim community people reaches Mosque happily demolished its worship place willingly in Bareiily UP Police administration got shocked to know reason

रामविलास सक्सेना. बरेली. बरेली में अवैध निर्माण कर बनाई गई मस्जिद को मुस्लिम समुदाय के लोगों ने विचार-विमर्श के बाद खुद ही तोड़ना शुरू कर दिया है. अधिकारियों की मानें तो मस्जिद का एक बड़ा हिस्सा पड़ोस के ही सरकारी तालाब के हिस्से पर कब्जा कर बनाया गया था. शिकायत के बाद जिला प्रशासन ने जांच की. प्रशासन ने मस्जिद की इंतजामिया कमेटी को नोटिस जारी किया. नोटिस जारी होने के बाद अब मस्जिद की इंतजामिया कमेटी ने खुद ही मस्जिद का अवैध निर्माण हटाना शुरू कर दिया है. मस्जिद के अवैध निर्माण का यह मामला थाना मीरगंज इलाके के तिलमास गांव का है. मस्जिद के किनारे ही एक बड़ा सरकारी तालाब है जिसे पंचायत द्वारा पट्टे पर दिया जाता है.

पिछले कुछ साल से पट्टा मुस्लिम समुदाय लोगों के ही नाम हो रहा है . वहीं तालाब के किनारे एक मस्जिद भी बनी हुई है. तालाब मुस्लिम समुदाय के हक में है इसलिए मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मस्जिद का निर्माण धीरे-धीरे तालाब के भी एक बड़े हिस्से पर कर लिया. यह निर्माण धीरे-धीरे बढ़ता ही जा रहा था जिसकी शिकायत कुछ दिन पहले प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारियों से की गई. डीएम के आदेश के बाद तहसील प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर जब जांच पड़ताल की तो शिकायत सही पाई गई.

घर से आ रही थी अजीब आवाजें, अंदर थीं 6 महिलाएं, पुलिस ने मारा छापा, चल रहा था ये खेल

मस्जिद का एक बड़ा हिस्सा तालाब के अंदर की जमीन पर बना पाया गया. फौरन ही प्रशासनिक अधिकारियों ने कानून व्यवस्था को मजबूत कर मस्जिद के इंतजामियां कमेटी को 24 घंटे का समय देते हुए नोटिस जारी किया. नोटिस पर अमल करते हुए मस्जिद के इंतजामिया कमेटी ने अधिकारियों से बातचीत के बाद खुद ही मस्जिद के अवैध निर्माण को तोड़ना शुरू कर दिया . मस्जिद का एक बड़ा हिस्सा अब तक तोड़ा जा चुका है. अधिकारियों की मानें तो बेहद ही शांति से इंतजामिया कमेटी ने अपनी गलती स्वीकार की. मस्जिद के अवैध निर्माण को खुद ही तोड़ना शुरू कर दिया है.

3 साल बाद हुए पति के ‘दर्शन’, खुद को रोक नहीं पाई पत्नी, प्यार से जताई अपनी इच्छा, फिर जो हुआ…

मस्जिद के इमाम ने बताया, ‘शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है और कहा कि मस्जिद का निर्माण तालाब में हो रहा है. यह मस्जिद लगभग 100 साल पुरानी है. थोड़ा सा छज्जा निकालकर वजूखाना बनाया था.और कोई अवैध निर्माण नहीं है. तीन-चार फीट तालाब की ओर से छज्जा है. हमारे गांव में सब कोई अमन-चैन से रहते हैं. गांव के एक युवक ने ट्वीट कर दिया तो यह मामला सुर्खियों में हैं.’

रोते-रोते थाने भागी महिला, फिर पहुंची STF के पास, बोली- ‘मेरा नाम…’ बैंक डिटेल देख दंग रह गए अफसर

डिप्टी कलेक्टर तृप्ति गुप्ता ने बताया कि मस्जिद का जितना हिस्सा तालाब में है, उसे तोड़ने के लिए मुस्लिम समाज के लोग स्वयं ही तैयार हैं. मस्जिद को वो तोड़ रहे हैं. इस मामले को लेकर गांव में पूरी तरह से शान्ति है. किसी प्रकार की कोई विवाद की स्थिति नहीं हैं.
Tags: Bareilly news, Shocking news, UP newsFIRST PUBLISHED : December 31, 2024, 18:50 IST

Source link