मुस्लिम महिला ने अपनाया सनातन धर्म, हिंदू बनते ही बोली – ‘मेरी शिकायत यह है कि…’ – Muslim woman femida embraces Hinduism became Hindu happily changed her name in Muzaffarnagar gave shocking statement after conversion

admin

मुस्लिम महिला ने अपनाया सनातन धर्म, हिंदू बनते ही बोली - 'मेरी शिकायत यह है कि...' - Muslim woman femida embraces Hinduism became Hindu happily changed her name in Muzaffarnagar gave shocking statement after conversion

Last Updated:April 03, 2025, 18:21 ISTMuslim woman embraces Hinduism in UP : मुजफ्फरनगर जनपद के बघरा ब्लॉक में स्थित योग साधना आश्रम में एक मुस्लिम महिला फेमिदा अपने परिवार के 10 सदस्यों के साथ पहुंची. उसने मंदिर के महंत स्वामी यशवीर महाराज से सनात…और पढ़ेंमुजफ्फरनगर के योग साधना आश्रम में एक ही मुस्लिम परिवार के 10 लोगों ने अपनाया सनातन धर्म..
मुजफ्फरनगर. मुजफ्फरनगर जनपद के स्वामी यशवीर महाराज ने गुरुवार को एक परिवार के 10 लोगों की मुस्लिम धर्म से हिंदू धर्म में घर वापसी कराई. इस दौरान हवन-यज्ञ करवाकर स्वामी यशवीर ने सभी 10 लोगों की शुद्धि कराई. 50 साल पहले देवबंद की रहने वाली कश्यप समाज की एक महिला मुस्लिम धर्म अपना कर फेमिदा बन गई थी. फेमिदा ने एक मुस्लिम व्यक्ति से शादी कर ली थी. उसका कहना है कि वह ज्यादातर अपने मायके में रहा करती थी. इसके चलते उसके ससुराल वाले ऐतराज किया करते थे. फेमिदा का कहना है कि उसके ससुराल वाले उससे दुश्मनी रखने लगे थे. कुछ साल पहले उसके पति की मौत हो गई. इसके बाद उसके ससुराल साले मायका छोड़कर ससुराल में रहने का दबाव बनाने लगे. आज उसने मुजफ्फरनगर जनपद के बघरा ब्लॉक में स्थित योग साधना आश्रम में पहुंचकर मुस्लिम धर्म से हिंदू धर्म में घर वापसी की है.

पूरे रीति रिवाज से मंत्रोच्चार के साथ फेमीदा के परिवार के 10 सदस्यों की हिंदू धर्म में वापसी हुई है. अब फेमिदा राजकुमारी कश्यप बन गई है. वही उसके परिवार की रेशमा कुमारी पूजा,पलक सविता,महक श्रीमती कविता, दिलजान ब्रजेश कश्यप,आलिया कुमारी पायल,सना कुमारी सोनिया,खुशनुमा कुमारी साधना,अरमान अमित कश्यप और इस्लाम विक्रम सिंह बन गए.

स्वामी यशवीर महाराज ने बताया, ‘देवबंद के निवासी मुस्लिम परिवार से थे. यह यहां आश्रम में आए और यह कहने लगे कि हमने इस्लाम मजहब छोड़ दिया है. सनातन धर्म को स्वीकार कर लिया है. शुद्धि यज्ञ के माध्यम से बड़ी श्रद्धा से आज सनातन धर्म में घर वापसी कर ली है. यह कश्यप जाति से हैं.  5000 मुस्लिम हिंदू धर्म में वापसी करना चाहते हैं जिन्होंने किसी भी वजह से वर्षों पूर्व मुस्लिम धर्म को अपना लिया था.’

वहीं फेमिदा से राजकुमारी बनी महिला का कहना है कि राजकुमारी मेरा नाम है. पहले मेरा नाम फेमीदा था. हम 50 साल पहले मुस्लिम बने थे. मेरा भाई नहीं था. हम पांच बहन थी. मजबूरी थी. मैंने अपनी मर्जी से मुसलमानों में शादी कर ली थी. अब मैं फिर दोबारा अपने कुनबे में आना चाहती हूं.’

राजकुमारी ने आगे कहा, ‘मैं अपने पीहर में रहती हूं. पीहर में रहने की वजह से ससुराल वाले मेरे साथ दुश्मनी करते हैं. मुझे हिंदू धर्म अच्छा लगता है. शिकायत यह है कि मेरे बच्चों को मेरी ससुराल वाले परेशान करते हैं. वो कहते हैं कि तुम पीहर में क्यों रहती हो? तुम हिंदू धर्म में क्यों रहती हो? अपने धर्म में क्यों नहीं आती हो? मैंने कहा कि मैं नहीं आती. मैं अपने धर्म में ही रहूंगी. अपना ही धर्म अपनाऊंगी. मेरे बच्चे महाराष्ट्र गए हुए हैं. वो साल-छ्ह महीने में आते हैं. आज मैंने हिंदू धर्म अपना लिया तो मेरे पूरे परिवार ने सब ने हिन्दू धर्म अपना लिया. मेरी मां ने खुशी से मुझे यहां भेजा है.’
Location :Muzaffarnagar,Uttar PradeshFirst Published :April 03, 2025, 18:21 ISThomeuttar-pradeshमुस्लिम महिला ने अपनाया सनातन धर्म, हिंदू बनते ही बोली – ‘शिकायत यह है कि..’

Source link