मुस्लिम महिला की अनोखी राम भक्ती, मुंबई से निकली पैदल, अब सिर्फ 70 KM दूर है मंजिल

admin

मुस्लिम महिला की अनोखी राम भक्ती, मुंबई से निकली पैदल, अब सिर्फ 70 KM दूर है मंजिल



अमेठी. सनातन धर्म और भगवान राम के प्रति आस्था रखने वाली रामभक्त शबनम शेख रामलला के दर्शन के लिए मुंबई से पैदल चलकर अयोध्या जा रही हैं. शबनम शेख शनिवार को अमेठी के जगदीशपुर पहुंची जहां रामभक्तों ने उनका जोरदार स्वागत किया. करीब आधे घंटे रुकने के बाद शबनम अयोध्या के लिए रवाना हो गई. शबनम की अयोध्या से दूरी अब सिर्फ 70 किलोमीटर बची है. पैदल यात्रा के बीच शबनम का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें कार सवार कुछ मुस्लिम महिलाएं शबनम के बुर्का पहनकर यात्रा करने का विरोध भी कर रही हैं.

दरअसल, भगवान श्रीराम के प्रति अपनी आस्था रखने वाली मुस्लिम महिला शबनम शेख मुम्बई से पैदल चलकर श्रीराम के दर्शन करने अयोध्या जा रही हैं. पिछले 38 दिनों से लगातार पैदल चल रही शबनम शनिवार को अमेठी के जगदीशपुर पहुंची जहां उनका रामभक्तों ने जोरदार स्वागत किया. इस दौरान रामभक्तों ने उन्हें फल भी खिलाए. करीब आधे घंटे रुकने के बाद शबनम शेख अपने साथियों के साथ अयोध्या के लिए रवाना हो गई. अब शबनम शेख की अयोध्या से दूरी सिंर्फ 70 किलोमीटर दूर बची है.

38 दिनों से पैदल चल रही शबनमवहीं यात्रा को लेकर शबनम शेख ने कहा कि वो पिछले 38 दिनों से लगातार पैदल चलकर भगवान श्रीराम के दर्शन करने के लिए अयोध्या जा रही हैं. भगवान राम के प्रति उनकी आस्था अभी नहीं जगी है बल्कि बचपन से ही उनके श्रीराम में आस्था है. उन्होंने कहा कि मैं अपने आप को भारत की सनातनी मुसलमान कहती हूं. मैं मुंबई में जहां पर रहती हूं वो पूरा इलाका हिंदुओ का है और बचपन से मैं उन्ही के बीच पली बढ़ी हूं. मैंने कही न कही अजान से पहले भजन सुना है जिसका प्रभाव मेरे ऊपर बहुत ज्यादा है. मैं सभी हिन्दू त्योहारों में अपनी आस्था रखती हूं और मेरा परिवार गणेश चतुर्थी पर आने से लेकर जाने तक शामिल रहता है. देश संविधान से चलता है न कि फतवे से. अगर किसी मौलाना को तकलीफ है तो वो आकर मुझसे बात करें, मैं उसका जवाब देने के लिए तैयार हूं. यही संविधान मुझे मंदिर मस्जिद चर्च और गुरुद्वारे जाने की इजाजत देता है.

ये भी पढ़ें: सिर्फ 1 कपड़े में रहता है लड़का, नाम पड़ा मोगली, ठंड में भी नहीं बदली आदत, मां को सता रही चिंता, बोली- अब इसकी…

वहीं शबनम शेख के साथ चल रहे एक युवक ने कहा कि जगदीशपुर पहुंचने के एक किलोमीटर पहले मगौली गांव के पास कार सवार मुस्लिम समुदाय के महिला और पुरुषों ने शबनम शेख के बुर्का पहनकर अयोध्या जाने पर  विरोध जताया है. इसका वीडियो भी सामने आया है.

.Tags: Ayodhya ram mandir, UP newsFIRST PUBLISHED : January 27, 2024, 18:54 IST



Source link