musheer khan breaks sachin tendulkar big record after hitting century in ranji final match against vidarbha | Musheer Khan: रणजी फाइनल में सरफराज के भाई मुशीर का शतक, तेंदुलकर के सामने ही तोड़ा उनका धांसू रिकॉर्ड

admin

musheer khan breaks sachin tendulkar big record after hitting century in ranji final match against vidarbha | Musheer Khan: रणजी फाइनल में सरफराज के भाई मुशीर का शतक, तेंदुलकर के सामने ही तोड़ा उनका धांसू रिकॉर्ड



Musheer Khan Century: सरफराज खान ने भारतीय क्रिकेट टीम में डेब्यू करते हुए कमाल किया. दूसरी तरफ उनके छोटे भाई मुशीर खान घरेलू क्रिकेट में धमाल मचा रहे हैं. मुंबई और विदर्भ के बीच खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी फाइनल मैच में मुशीर खान ने गजब की बल्लेबाजी करते हुए शतक ठोक दिया. मुशीर ने मुंबई की पारी को संभालते हुए अपना दूसरा फर्स्ट क्लास शतक पूरा किया. इस शतक के साथ ही उन्होंने सचिन तेंदुलकर का 29 साल पुराना रिकॉर्ड भी तोड़ दिया. सचिन तेंदुलकर वानखेड़े स्टेडियम में फाइनल मुकाबला देखने के लिए तीसरे दिन मौजूद थे.
मुशीर ने जड़ा शतकरणजी फाइनल के तीसरे दिन मुंबई के बल्लेबाज मुशीर खान ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ दिया. हालांकि, वह अपनी पारी को 136 रन से आगे नहीं बढ़ा सके और एलबीडब्ल्यू आउट हो गए. उन्होंने अपनी इस पारी में 10 चौके जमाए. मुशीर के शतक से मुंबई की टीम अच्छी स्थिति में पहुंच गई है. मुशीर का यह फर्स्ट क्लास करियर में दूसरा शतक है. इससे पहले उन्होंने इसी रणजी सीजन के क्वार्टर-फाइनल मैच में भी शतक जमाया था.
तेंदुलकर का टूटा रिकॉर्ड
मुशीर इस शतक के साथ रणजी ट्रॉफी फाइनल में सेंचुरी जड़ने वाले मुंबई के सबसे कम उम्र के बल्लेबाज बन गए हैं. इस मामले में उन्होंने महान सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया है. 19 साल और 14 दिन की उम्र में मुशीर ने यह कमाल किया है, जबकि सचिन ने अपने 22वें जन्मदिन से एक दिन पहले फाइनल में शतक जमाया था. सचिन तेंदुलकर ने 1994/95 सीजन में पंजाब के खिलाफ दो शतक बनाकर फाइनल में सेंचुरी लगाने वाले सबसे युवा मुंबई बल्लेबाज का रिकॉर्ड अपने नाम किया था. सचिन के इन शतकों से मुंबई ने टूर्नामेंट का फाइनल जीता था.



Source link