मुरथल के पराठे का गाजियाबाद में लीजिए स्‍वाद, गरम-धरम रेस्टोरेंट की ये बात जीत लेगी आपका दिल

admin

मुरथल के पराठे का गाजियाबाद में लीजिए स्‍वाद, गरम-धरम रेस्टोरेंट की ये बात जीत लेगी आपका दिल



रिपोर्ट : विशाल झा

गाजियाबाद. हरियाणा के सोनीपत जिले में जीटी रोड पर स्थित मुरथल के ढाबे और पराठे दिल्ली-एनसीआर में काफी मशहूर हैं. लोग दूर-दूर से इन पराठों का स्वाद चखने के लिए जाते हैं. हालांकि अब मुरथल के गरम-धरम ढाबे के पराठों का स्वाद आपको गाजियाबाद में ही चखने को मिल जाएगा. गाजियाबाद के अर्थला में  गरम धरम रेस्टोरेंट स्थित है. इस जगह वीकेंड में लोगों की भीड़ उमड़ती है. इस रेस्‍टोरेंट पर इंडियन थाली, चाइनीज और कॉन्टिनेंटल फूड मिलता है.

रेस्टोरेंट के अंदर बॉलीवुड अभिनेता धर्मेंद्र की कई फिल्मों के डायलॉग लिखे हुए हैं. इसके अलावा उनके कई सारे पोस्टर हैं, जिसके साथ लोग सेल्फी खींचते हुए दिख जाते हैं. शोले फिल्‍म में इस्तेमाल की गई जय और वीरू की बग्गी की रिप्लिका भी रेस्टोरेंट में रखी गई है. इसमें अक्सर 2 दोस्त बैठकर अपनी दोस्ती को यादगार बनाते हैं. इसके अलावा रेस्टोरेंट में धर्मेंद्र की फिल्म के हिटगाने चलते रहते हैं.

मुरथल के गरम धरम ढाबे वाला स्वाददिल्ली के रहने वाले नरेंद्र शर्मा अक्सर मुरथल पराठे खाने जाया करते थे, लेकिन अब वह गाजियाबाद में ही आते हैं. वह अपने परिवार के साथ वीकेंड को एंजॉय करते हैं. साथ ही बताया कि रेस्टोरेंट में कई प्रकार के पराठे, इंडियन थाली और फास्ट फूड आइटम भी मिल जाते हैं.

बच्चों के लिए किड्स जोनगरम धरम रेस्टोरेंट को फैमिली के लिए बेस्ट स्पॉट कहा जाता है. यहां पर बच्चों के लिए किड्स जोन बना हुआ है,जिसमें विभिन्न प्रकार के झूले, टॉय शॉप और 3डी स्क्रीनिंग की भी व्यवस्था है. इसके अलावा लोगों के लिए रेस्टोरेंट में मसाजर भी है, जिसमें बैठकर आप अपनी दिनभर की थकान उतार सकते है.

फेमस तुर्की आइसक्रीम युवाओं का आकर्षणसोशल मीडिया पर एक लंबी स्टिक के सहारे आइसक्रीम बेचने के वीडियो वायरल देखने को मिल जाते हैं. दरअसल स्टिक के जरिए लोगों के साथ मस्ती करते हुए उन्हें आइसक्रीम दी जाती है. गरम धरम रेस्टोरेंट के बाहर भी इस आइसक्रीम कांसेप्ट को जगह दी गई है, जिसको देखने और वीडियो बनाने वालों की भीड़ अक्सर रहती है.

ग्राहक मर्जी का केक और डेकोरेशन करवा सकते हैंइसके अलावा बर्थडे पार्टी पर भी आप अपनी मर्जी का केक और डेकोरेशन करवा सकते है. रेस्टोरेंट में ही बेकरी भी मौजूद है. गरम-धरम रेस्टोरेंट आने के लिए आपको अर्थला मेट्रो स्टेशन उतरना पड़ेगा. वहां से सिर्फ वॉकिंग डिस्टेंस पर ही आप रेस्टोरेंट पहुंच सकते है. रेस्टोरेंट दोपहर 12 बजे रात के 1 बजे तक खुला रहता है.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Bollywood news, Dharmendra, Food business, Ghaziabad NewsFIRST PUBLISHED : April 18, 2023, 15:59 IST



Source link