muradabad unemployed people can apply for the scheme of krishi Vibhag Yojana – News18 हिंदी

admin

muradabad unemployed people can apply for the scheme of krishi Vibhag Yojana – News18 हिंदी



पीयूष शर्मा/मुरादाबाद: कृषि विभाग किसानों को तरह-तरह की योजनाएं चलाकर लाभान्वित करता रहता है. उन्हीं में से एक है एग्री जंक्शन की योजना. इस योजना के तहत जिले में एग्री जंक्शन खोलने के लिए कृषि विभाग को बेरोजगार नहीं मिल पा रहे हैं. प्रशिक्षित कृषि उद्यमी स्वावलंबन योजना वर्ष 2023-24 के अंतर्गत किसानों को उनकी फसल उत्पाद आसानी से उपलब्ध कराने के लिए 24 एग्री जंक्शन खोलने हैं. लेकिन आवेदन सिर्फ 22 ही मिले हैं. इनमें से तीन बीए पास बेरोजगार ने आवेदन किया है.

एग्री जंक्शन में वन स्टॉप शॉप के माध्यम से किसानों को कई सुविधाएं मुहैया कराई जाती हैं. इसके लिए आवेदन करने वाला मुरादाबाद का निवासी बेरोजगार होना चाहिए. कृषि स्नातक, कृषि व्यवसाय एवं सहबद्ध विषयों तथा उद्यान पशुपालन वनीय,दुग्ध,पशु चिकित्सा,मुर्गी पालन एवं इसी तरह की गतिविधियां जो किसी राज्य एवं केंद्रीय विश्वविद्यालय या किसी अन्य विश्वविद्यालय से डिग्री धारी है. आईसीएमआर और यूजीसी एवं अनुभव प्राप्त डिप्लोमा धारी कृषि विषय में इंटरमीडिएट पास हो. ऐसे आवेदन करने वालों पर विचार होगा.

12 जून तक मांगे गए आवेदनआवेदन पत्र एग्री जंक्शन केंद्र की स्थापना के लिए आवेदन 12 जून तक मांगे गए थे. आवेदकों की आयु 40 साल रखी गई है. महिला और अनुसूचित जाति-जनजाति के आवेदनों के लिए 5 साल की छूट है.

कैसे करें आवेदन ?जिला कृषि अधिकारी ऋतुषा तिवारी ने बताया कि- आवेदन कम आने के कारण एक बार फिर से मौका दिया जा रहा है. 20 जून तक आवेदन किया जा सकता है. आवेदन फॉर्म उपनिदेशक कृषि के ढक्का कुंदनपुर स्थित कार्यालय में शाम 5 बजे तक जमा होंगे.
.Tags: Local18, Muradabad, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : June 26, 2023, 13:58 IST



Source link