मुरादाबाद में सिंचाई विभाग की कैसी लापरवाही, गंदगी में डुबकी लगाने को मजबूर श्रद्धालु

admin

मुरादाबाद में सिंचाई विभाग की कैसी लापरवाही, गंदगी में डुबकी लगाने को मजबूर श्रद्धालु



पीयूष शर्मा
मुरादाबाद. कार्तिक पूर्णिमा का मेला चल रहा है. ऐसे में लोग जगह-जगह गंगा स्नान करने के लिए जा रहे हैं. उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जनपद के दिल्ली रोड स्थित गागन नदी में भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु स्नान कर रहे हैं, लेकिन सिंचाई विभाग की लापरवाही के चलते गागन नदी में गंदगी का अंबार लगा हुआ है. गागन नदी में लंबे समय से आसपास के क्षेत्रों का और गंदी नालियों का पानी नदी में छोड़ा जा रहा है. नाले में गंदगी के साथ विभिन्न तरह की पॉलिथीन आती है जिसकी वजह से यह नदी गंदगी का अंबार बन गई है. सिंचाई विभाग की लापरवाही की वजह से गंगा स्नान कर श्रद्धालु गंदगी में डुबकी लगाने को मजबूर हैं.
नदियों को स्वच्छ और निर्मल बनाए रखने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी निरंतर प्रयासरत रहते हैं, लेकिन बावजूद इसके मुरादाबाद में सिंचाई विभाग इस ओर लापरवाह बना हुआ है. श्रद्धालुओं  ने न्यूज़ 18 लोकल से बातचीत में बताया कि पहले गागन नदी में बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते थे और गंगा स्नान के मौके पर स्नान करते थे, लेकिन अब गंदगी का अंबार लगने से नदी का पानी गंदा हो चुका है जिसकी वजह से श्रद्धालुओं ने यहां आना बंद कर दिया है.
मजबूरी में आस्था निभा रहे श्रद्धालु
हालांकि, मजबूरी होने की वजह से अभी भी लोगों को यहां आना पड़ रहा है, लेकिन यहां की स्थिति देखकर वो बिना स्नान किए ही पूजा-अर्चना कर हाथ और मुंह धो कर वापस लौट जा रहे हैं. श्रद्धालु छोटेलाल ने कहा कि गागन नदी की साफ-सफाई की व्यवस्था हो जिससे कि यहां पहले की तरह श्रद्धालु आकर गंगा स्नान के मौके पर स्नान कर पूजा-अर्चना कर सकें.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Garbage, Moradabad News, Pm narendra modi, Up news in hindiFIRST PUBLISHED : November 08, 2022, 20:20 IST



Source link