पीयूष शर्मा/मुरादाबाद : मुरादाबाद में नया सर्किल रेट लागू करने के लिए प्रशासन ने प्रस्तावित रेट जारी कर दिया है. शहर में फव्वारा तिराहे से महिला थाने तक जाने वाली सड़क के किनारे की जमीन सबसे महंगी होगी. यहां सर्किल रेट 1,06,000 रुपये प्रति वर्ग मीटर करने का प्रस्ताव है. ऐसे ही सबसे कम सर्किल रेट 12000 रुपये प्रति वर्ग मीटर रामगंगा पुल से रामपुर तिराहे जीरो प्वाइंट तक की है.
जिला प्रशासन ने शहर और देहात में जमीनों और व्यवसायिक क्षेत्रों का सर्किट रेट 12 से 15 प्रतिशत बढ़ाने का प्रस्ताव दिया है. एडीएम वित्त एवं राजस्व ने इस मामले में तहसीलों और कलक्ट्रेट में नोटिस बोर्ड पर चस्पा की गई हैं. यदि किसी व्यक्ति को जमीन की दरों के मामले में कोई सुझाव और साक्ष्य कार्यालय में अधिकारियों के समक्ष दे सकता है.
21 अगस्त को किया जाएगा निस्तारण
इसके साथ ही एडीएम वित्त एवं राजस्व युगराज सिंह सर्किल रेट बढ़ाने के लिए 1 अगस्त को लिस्ट का प्रकाशन किया गया है. जिसमें 16 अगस्त तक लोगों से उनकी आपत्ति और सुझाव मांगे गए हैं. जो भी आपत्ति और सुझाव आएंगे 21 अगस्त तक उनका निस्तारण करने का टाइम रखा गया है.
प्रमुख मार्गों पर जमीन का सर्किट रेट वर्गमीटर मूल्य पहले अब प्रस्तावित
फव्वारा तिराहे से पीलीकोठी महिला थाना रोड 92000 106000
प्रभात मार्केट से रामगंगा पुल तक 81000 93000
मधुबनी से लेकर विवेकानंद तक (रोड से 50 मीटर तक) 80000 92000
दिल्ली रोड लोको पुल से चौधरी चरण सिंह तिराहा तक 71000 82000
साईं मंदिर से कांठ रोड 24 मीटर रोड तक 66000 76000
अकबर किला से सेल्सटैक्स तक दोनों तरफ 58000 67000
दिल्ली रोड मानसरोवर कालोनी से प्रकाश नगर 57000 67000
दिल्ली रोड चौधरी चरण सिंह तिराहा से गांगन पुल तक 57000 66000
बुद्धि विहार, मझोला, हुलसगंज, लाकड़ी फाजलपुरप्राधिकरण में डिवाइडर रोड से वेव सिनेमा तक 54000 62000
पार्श्वनाथ मॉल, आशियाना तक 49000 56000
सेल्स टैक्स कार्यालय से टीडीआई सिटी गोल्ड तक 48000 55000
विवेकानंद से आगे ओवरब्रिज के शुरूआत तक 46000 53000
ढाब वाले मंदिर से सद्भावना अस्पताल तक 40000 46000
अकबर किला से कांठ रोड झांझन होते हुए 36000 41000
कांठ रोड से हरथला स्टेशन तक 35000 40000
कांशीराम आवास से कम्यूनिटी सेंटर होते हुए दिल्ली रोड 25000 29000
दोनों रेलवे क्रासिंग से बैंक काॅलोनी होते हुए दिल्ली रोड 25000 29000
लाकड़ी फाजलपुर से दिल्ली रोड, ट्रांसपोर्टनगर तक 22000 25000
पाकबड़ा डींगरपुर रोड 21000 24000
रामगंगा पुल से रामपुर तिराहा जीरो प्वाइंट तक (100 मीटर) 20000 23000
रामगंगा पुल से मुरादाबाद की सीमा तक 10000 12000
.Tags: Local18, Moradabad News, UP newsFIRST PUBLISHED : August 29, 2023, 23:39 IST
Source link