मुरादाबाद. उत्तराखंड में गुरुवार को बड़ा हादसा हो गया. यहां पर एक ट्रैक्टर ट्रॉली को ट्रक ने टक्कर मार दी. इस ट्रैक्टर ट्रॉली में बड़ी संख्या में श्रद्धालु सवार थे. हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं 30 श्रद्धालु घायल हो गए हैं. मृतकों में एक महिला और एक बच्चा भी शामिल हैं. बच्चे की उम्र करीब 1 साल बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि 10 श्रद्धालुओं की हालत गंभीर है और उनका इलाज चल रहा है. जानकारी के अनुसार सभी श्रद्धालु उत्तराखंड में स्थित कालू सईद दरगाह से लौट रहे थे. हादसा कोतवाली ठाकुरद्वारा इलाके में हुआ.
हादसे के बाद मौके पर कोहराम मच गया. लोगों की चीख पुकार सुन स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को ट्रॉली से बाहर निकाला. इस दौरान तीन लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया. पुलिस के अनुसार फिलहाल मामले में किसी को भी गिरफ्तार नहीं किया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है. फिलहाल गंभीर घायलों के इलाज पर पूरा ध्यान है.
ट्रैक्टर ट्रॉली के उड़े परखच्चेटक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रैक्टर ट्रॉली के परखच्चे उड़ गए. वहीं ट्रक में गैस भरी थी. गनीमत ये रही कि इस दौरान किसी भी अन्य तरह की कोई अनहोनी नहीं हुई. वहां पर मौजूद लोगों के अनुसार टक्कर के बाद तेज धमाके की आवाज आई और फिर चींख पुकार मच गई. किसी तरह लोगों को ट्रॉली से निकाला गया और अस्पताल पहुंचाया गया.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दस घायलों को फिलहाल इलाज चल रहा है. वहीं अभी तक घायलों या मृतकों को किसी भी प्रकार के मुआवजे का ऐलान नहीं किया गया है. हालांकि पुलिस के साथ ही प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं और हादसे का जायजा लिया जा रहा है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Moradabad News, Road accidentFIRST PUBLISHED : June 02, 2022, 20:34 IST
Source link