रिपोर्ट- अमित सिंह
मुरादाबाद. उत्तरप्रदेश के मुरादाबाद से बड़ी खबर आ रही है, जहां खनन माफियाओं ने पुलिस टीम पर हमला किया है. मिली जानकारी के अनुसार मुरादाबाद में बुधवार को पुलिस टीम खनन माफियाओं का पीछा कर रही थी, इसी दौरान माफियाओं ने पुलिस टीम पर ही हमला कर दिया, जिसमें 2 पुलिस घायल हो गए हैं. वहीं पुलिस ने भी की खनन माफियाओं पर जवाबी फायरिंग की. फायरिंग में एक महिला की मौत हो गयी. महिला की मौत के बाद अक्रोशित ग्रामीण ने 4 पुलिसकर्मियों को बंधक बनाए रखा.
बताया जाता है कि मुरादपुर पुलिस टीम 50 हज़ार के इनामी खनन माफिया ज़फ़र का पीछा कर रही थी.पीछा करते-करते खनन माफिया जफर उत्तराखंड बॉर्डर क्रॉस कर जसपुर में दाखिल हो गया. इस दौरान जफर और उसके साथियों ने पुलिस टीम पर फायरिंग करनी शुरू कर दी. फायरिंग की इस घटना में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए. घायल पुलिस कर्मियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
वहीं पुलिस वालों के बंधक बनाए जाने की सूचना पर मुरादाबाद रेंज के डीआईजी शलभ माथुर, एसएसपी हेमंत कुटियाल, एसपीआरए संदीप मीणा मौके पर पहुंचे. इस दौरान जनपद के कई थानों की पुलिस फोर्स के साथ ही रिजर्व पुलिस फोर्स को भी कॉल किया गया. उत्तराखंड के जसपुर में धरने पर बैठे ग्रामीणों को पुलिस अधिकारी समझा रहे हैं. पुलिस का कहना था कि जफर मुरादाबाद से भागकर उत्तराखंड का बॉर्डर क्रॉस कर जसपुर में घुस गया था, जिसके पुलिस टीम पहुंची है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Illegal Mining, Muradabad, Uttarpradesh newsFIRST PUBLISHED : October 12, 2022, 23:39 IST
Source link